Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ लगाने के बाद आने वाले समय में मंदी आने की आशंकाएं गहराने लगी हैं. बुधवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में सोने की जबरदस्त खरीदारी होती देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को सोने की कीमत ऊपर की तरफ खुलते हुए प्रति 10 ग्राम 87,998 रुपये तक पहुंच गई और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 88,396 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को छू गई.
ट्रेड वॉर के खतरे के बीच बढ़ी कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई. COMEX पर सोने की कीमत ने बढ़त दर्ज करते हुए लगभग 3,021 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा. जबकि हाजिर सोने की कीमत 3,008 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.
आज सोने की कीमत में आई इस तेजी पर बात करते हुए HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने द मिंट से बात करते हुए कहा, ''अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के तनाव के चलते आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच आज सोने की कीमतों में तेजी आई है. चूंकि आर्थिक अनिश्चितता में सोने को एक सुरक्षित दांव माना जाता है, इसलिए लोग सोने पर अधिक निवेश कर रहे हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि सोने की कीमत में तेजी का रूख अभी बना रह सकता है. इसी के साथ कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते भी सोने की कीमतों में उछाल आया है.
फेडरल रिजर्व के रेट कट पर सस्पेंस
अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की चर्चाओं की ओर इशारा करते हुए FXTM के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लुकमान ओटुनुगा ने कहा, लगातार तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट के बावजूद ट्रेड वॉर और ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:
होम और कार लोन की EMI पर मिलेगी राहत या लगेगा झटका? RBI आज करेगा रेपो रेट पर कुछ देर में फैसला