Gold Price Today: सोने का दाम आज भी आसमान पर हैं. 24 कैरेट सोने के दाम शुक्रवार को सभी बड़े शहरों में 78 हजार से ऊपर थे. कुछ दिन के लिए सोना थोड़ा सा नीचे उतरता है और फिर ऊपर चढ़ जाता है. ऐसे तो सोने के दाम ऊपर-नीचे होने के पीछ ग्लोबल ट्रेंड का भी काफी रोल होता है, लेकिन अगर हम भारत में गोल्ड प्राइस की जगह गोल्ड वैल्यू की बात करें तो यह मार्केट की जगह काफी हद तक कल्चर से तय होता है.

भारत में गोल्ड कल्चरल एसेट के रूप में वेल्थ और सिक्योरिटी का सिंबल है. अगर हम इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से विचार करें तब भी गोल्ड के बारे में इन्हीं की प्रधानता दी जाती है. इसी कारण भारत में गोल्ड रेट का ट्रेंड ग्लोबल कंडीशन, करेंसी की उठापटक के साथ ही डोमेस्टिक डिमांड के आधार पर भी तय होता है.

 शादी-विवाह के सीजन में बढ़ जाते हैं गोल्ड के दाम

भारत में ग्लोबलाइजेशन प्रोसेस 35 साल पहले शुरू होने के बावजूद आज भी गोल्ड के दाम पर ग्लोबल फैक्टर से ज्यादा कल्चरल फैक्टर हावी रहता है. इस कारण शादी-विवाह के सीजन, अक्षय तृतीया, धनतेरस, दीपावली आदि के समय सोने के दाम बढ़ जाते हैं. क्योंकि उस समय डिमांड काफी हाई होने के कारण रेट अपने-आप बढ़ने लगते हैं. इसके अलावा निवेश के लिए गोल्ड की डिमांड भी शेयर बाजार की उठापटक से राहत के लिए सिक्योरिटी सिंबल के तौर पर ही होती है.

गोल्ड रेट ट्रेंड के पीछे जियो-पॉलिटिकल फैक्टर भी

गोल्ड रेड ट्रेंड के पीछे जियो-पॉलिटिकल फैक्टर का भी बड़ा रोल होता है. दुनिया में गोल्ड रेट बढ़ने के पीछे अलग-अलग जगह हो रहे युद्ध, राजनीतिक अस्थिरता, किसी खास देश में छा रही मंदी बड़े फैक्टर के रूप में रोल प्ले करते हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों की मॉनीटरी पॉलिसी खासकर यूएस के फेड रिजर्व का भी इसमें रोल होता है. भारत में गोल्ड प्राइस पर इसका भी असर पड़ता है. गोल्ड को परंपरागत रूप से फाइनेंशियल वर्ल्ड में हेज की तरह देखा जाता है. डिमांड बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ती है.

अगरतल्ला में सबसे ऊपर 78,800 थी कीमत

शुक्रवार को सोने की सबसे अधिक कीमत 78,800 रुपए थी. वहीं दिल्ली में सबसे कम कीमत 78,290 रुपये थी. कोलकाता में 10 ग्राम सोने की कीमत 78,320 रुपये और मुंबई में 78,420 रुपये थी. 

ये भी पढ़ें:  GST Return Deadline News: अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न, CBIC ने दी बड़ी जानकारी