Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में गुरुवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा गुरुवार, 23 अक्टूबर को 1,22,300 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,21,857 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था. जो कि सोने की कीमतों में 443 रुपए की उछाल को दिखाता है.  

Continues below advertisement

23 अक्टूबर सुबह 11:15 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,22,963 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1000 रुपए की तेजी है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,23,074 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था. 

एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. 23 अक्टूबर को 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला चांदी 1,47,799 रुपए पर ओपन हुआ. खबर लिखे जाने तक, चांदी 1,47,099 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. सोने और चांदी की कीमतों में आई इस तेजी को भारत अमेरिकी व्यापार वार्ता से जोड़ कर देखा जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो सकता है. जिससे अमेरिकी के भारी टैरिफ से राहत मिलने की उम्मीद है. 

Continues below advertisement

आपके शहर में सोने का भाव(गुड रिटर्न के अनुसार) 

दिल्ली में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,26,030 रुपए 22 कैरेट - 1,14,800 रुपए 18 कैरेट - 94,560 रुपए

मुंबई में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,080 रुपए 22 कैरेट - 1,14,650 रुपए 18 कैरेट - 93,810 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,460 रुपए 22 कैरेट - 1,15,000 रुपए 18 कैरेट - 96,500 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,080 रुपए 22 कैरेट - 1,14,650 रुपए 18 कैरेट - 93,810 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,25,130 रुपए 22 कैरेट - 1,14,700 रुपए 18 कैरेट - 93,860 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट - 1,26,030 रुपए 22 कैरेट - 1,14,800 रुपए 18 कैरेट - 94,560 रुपए

पिछले कुछ सालों में सोना ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. यहीं कारण है कि, लोगों की सोने और चांदी में दिलचस्पी बनी रहती है. निवेशक सेफ निवेश विकल्प के तौर पर सोने और चांदी में निवेश करते हैं. चांदी की मांग तो पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ी हैं. पिछले दिनों भारत में चांदी की कमी हो गई थी. मांग ज्यादा और सप्लाई कम होने से चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.   

यह भी पढ़ें: जीएसी रिफॉर्म के बाद एफएमसीजी कंपनियों की नई तैयारी, क्या सेम रेट पर मिलेगा ज्यादा सामान?