Gold Price Today: वर्षों से सोना महंगाई को मात देते हुए आया है. निवेशक के मन में सोने को लेकर हमेशा एक सकारात्मक भाव रहता है. भारत में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 9,840 रुपये की दर से आज यानी गुरुवार को बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना 9,020 रुपये और 18 कैरेट सोना 7,380 रुपये के भाव पर दिन की  शुरुआत में कारोबार कर रहा है.

आपके शहर का ताजा भाव-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 18 कैरेट सोना 7,393 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो वहीं 22 कैरेट सोना 9,035 और 24 कैरेट सोना 9,855 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर 18 कैरेट सोना 7,380 रुपये, 22 कैरेट सोना 9,020 रुपये और 24 कैरेट सोना 9,840 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

बेंगलुरू में 18 कैरेट सोने का भआव 7,380 रुपये, 22 कैरेट सोना 9,020 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 9,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में 18 कैरेट सोना 7,415 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना 9,020 और 24 कैरेट सोना 9,840 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. 

हैदराबाद में 18 कैरेट सोना 7,380 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना 9,020 रुपये और 24 कैरेट सोना 9,840 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता में 18 कैरेट सोना 7,163 रुपये, 22 कैरेट सोना 8,755 रुपये और 24 कैरेट सोना 9,551 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि सोना भारत में सांस्कृति और आर्थिक रुप से खास अहमियत रखता है. किसी भी शादी से लेकर पर्व-त्योहार में सोने को काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा, इसकी दरें रोजाना आधार पर एक्सचेंज रेट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल, सीमा शुल्क और डॉलर के मूल्यों में उतार चढ़ाव पर निर्भर रहता है. क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी गोल्ड के ऊपर असर होता है. 

साथ ही, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर ज्यादा हलचल होता है तो फिर निवेशक अपना पैसा सोने में लगाना ही ज्यादा महफूज मानते हैं. इसकी वजह ये है कि इसमें रिस्क फैक्टर लगभग न के बराबर रहता है. 22 अप्रैल को सोना रिकॉर्ड एक लाख को छू गया था. हालांकि, उसके बाद इसके दाम में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन एक बार फिर से सोने की कीमत ऊपर जा रही है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 10 रुपये का शेयर और बन गया करोड़पति, 58000% रिटर्न्स से हुआ मालामाल