Gold Price Today Delhi: सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा आज यानी बुधवार को कारोबार के बाद चांदी भी महंगी हो गई है. आज के कारोबार के बाद सोने का भाव (gold price) 50800 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें आज इंटरनेशनल मार्केट में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. 


दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगा हुआ गोल्ड
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 302 रुपये की तेजी के साथ 50,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


चांदी भी हुई महंगी
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात की जाए तो बुधवार को चांदी 781 रुपये की तेजी के साथ 60,231 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.


इंटरनेशनल मार्केट में कैसा रहा सोना-चांदी?
अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज सोना 1839 डॉलर प्रति औंस पर रहा है जबकि चांदी 21.45 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. 


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने और समूह-7 के देशों द्वारा रूस से नये सोने के आयात को प्रतिबंधित किये जाने की संभावना के बीच सोने की तेजी को समर्थन मिला.’’


खरीदारी से पहले चेक करें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में होगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स


SBI के करोड़ों खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, फोन में तुरंत सेव कर लें ये नंबर, होगा बड़ा फायदा