Gold Price: आज सोने की कीमतों में तेजी (Gold Price Today) देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. वहीं, आज चांदी (Silver Price Today) सस्ती हो गई है. इसके अलावा अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो यहां पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और चांदी की कीमतों को कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दामबुधवार यानी 10 नवंबर को सोने के दाम 137 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इस तेजी के बाद दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 47,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोने की कीमत 47,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई है.
चेक करें चांदी की कीमतचांदी की कीमतों की बात करें तो यहां आज गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को चांदी की कीमतों में 160 रुपये की कमी देखी गई है. इस गिरावट बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 63,482 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए हैं. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में चांदी 63,642 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के दामइंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत की बात करें तो यह 1827 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं चांदी चांदी के दाम 24.30 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही.
सोने की कीमतों में है दबावएचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज कॉमेक्स (COMEX) पर गोल्ड के हाजिर भाव (Spot Gold Prices) में कमी दर्ज की गई. मजबूत डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड आ रही लगातार तेजी के बाद सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Indian Railway टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे में दे रहा है 10 लाख तक का बीमा कवर, जानिए क्या है ये पॉलिसी
Nykaa Listing: नायका की बंपर लिस्टिंग, NSE और BSE पर इस भाव में हुआ लिस्ट