Gold Price Update: अगर आपका सोना (Gold Price) खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज के कारोबार के बाद सोने और चांदी (Silver Price Today) की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सोना 52,367 के लेवल पर बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. 

Continues below advertisement

915 रुपये सस्ता हुआ सोनादिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 915 रुपये टूटकर 52,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी हुई 2200 रुपये सस्तीइसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें 2,221 रुपये की बड़ी गिरावट आई है. आज 2,221 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ चांदी 67,969 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Continues below advertisement

इंटरनेशनल मार्केट में आई गिरावटइंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यहां पर सोना नुकसान के साथ 1,942.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर थी.

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?HDFC Securities के खुदरा शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोना 0.38 फीसदी के नुकसान से 1,942 डॉलर प्रति औंस पर था. बुधवार को सोने का भाव टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. अमेरिका में बांड पर प्राप्ति बढ़ने से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण घटा है.’’

चेक करें अपने शहर का रेटआप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

चेक कर लें सोना असली है या नकलीसोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Vistara Offer: सस्ते में मिलेगा दुबई, सिंगापुर समेत कई देशों का टिकट, सिर्फ 2500 रुपये से होगी शुरुआत!

HDFC Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, आज से मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें रेट्स