Gold Rate Today: सुनहरी मेटल सोना आजकल अपनी रंगत में नहीं है और लगातार गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहा है. सोने के साथ चांदी भी चमक गंवा रही है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में भी सोना और चांदी में कमजोरी देखी जा रही है.


जानें आज के सोने के रेट


24 कैरेट वाला प्योर गोल्ड 


59108 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है जबकि कल 59121 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


24 कैरेट गोल्ड


58871 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है जबकि कल 58885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


22 कैरेट गोल्ड


54143 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है जबकि कल 54154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


18 कैरेट गोल्ड


44331 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है जबकि कल 44340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


14 कैरेट गोल्ड


34578 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है जबकि कल 34585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


वायदा बाजार में कैसे रहे सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना इस समय तेजी पर लौट आया है और गोल्ड के रेट हरे निशान में देखे जा रहे हैं. सोने का दिसंबर वायदा 134 रुपये या 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 59300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.


वायदा बाजार में कैसा रहा चांदी का रेट


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी इस सप्रमय 287 रुपये या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 71324 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. 


ग्लोबल बाजार में कैसे हैं सोने के दाम


ग्लोबल बाजार में सोना आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 1937.05 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है और इसमें 2.70 डॉलर की तेजी दर्ज की जा रही है जो कि फीसदी के हिसाब से 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.


ग्लोबल बाजार में कैसे हैं चांदी के दाम


ग्लोबल बाजार में चांदी आज 0.40 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है और इसके रेट 22.855 डॉलर प्रति औंस पर देखे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


GIP Mall Sale: बिकने को अब तैयार है नोएडा का जीआईपी मॉल, जानें कौन है खरीदार और कितने की है डील