नई दिल्लीः लोकल ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्रस की मांग बढ़ने और ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये चढ़कर 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की मांग बढ़ने से सोने की तरह चांदी भी 125 रुपये की मजबूती के साथ 38,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

क्यों आई सोने-चांदी में तेजी कारोबारियों ने कहा कि पॉजिटिव ग्लोबल रुख के बीच लोकल जौहरियों की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई. ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 1273.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.68 फीसदी के लाभ के साथ 14.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता 100-100 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 35,500 रुपये और 32,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले दो सत्रों में सोना 300 रुपये चढ़ा था. गिन्नी के भाव 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे.

चांदी का हाल चांदी हाजिर 125 रुपये की बढ़त के साथ 38,125 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 140 रुपये की बढ़त के साथ 37,681 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार-सेंसेक्स करीब 180 अंक ऊपर 35,649 पर बंद, निफ्टी 10,700 के पार

नौ बैंक यूनियन के 10 लाख कर्मचारियों की हड़ताल, सर्विसेज पर पड़ेगा असर

करोड़ों के घोटाले का शिकार बनी PNB की बैठकों में अब बजेगा राष्ट्रगान

Year Ender 2018: ये रही इस साल के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट