Gold Silver Price on 23 Feb 2023: सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातु मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार में आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज यानी 23 फरवरी, 2023 को मार्केट खुलने के साथ ही सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार (Gold Silver Price MCX) में गिरावट दर्ज की जा रही है. 25 कैरेट सोना आज गिरावट के साथ 55,954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. वहीं दिन में 12 बजे तक यह 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 55,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल सोना 56,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


क्या है आज चांदी का हाल?


वहीं चांदी की बात करें तो यह भी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी आज 65,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. इसके बाद से ही चांदी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह दिन में 12 बजे तक 65,214 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं मंगलवार को चांदी 65,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है.


देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-


सोने-चांदी के दाम हर शहर के अलग-अलग होते हैं. यह उस राज्य के टैक्स पर निर्भर करते हैं. आज नई दिल्ली में  22 कैरेट सोना 51,950 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में सोना 22 कैरेट सोना 51,800 रुपये और चांदी 68,800 रुपये में मिल रहा है. कोल की बात करें को यहां भी सोना 51,800 रुपये और चांदी 68,800 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई में सोना 52,450 रुपये और चांदी 71.500 रुपये में मिल रहा है. वहीं पुणे में सोना 51,800 रुपये और चांदी 68,800 रुपये में मिल रहा है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 51,950 रुपये और चांदी 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है.


इंटरनेशनल मार्केट में कैसा हाल?


इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की जा रही है. फेडरल रिजर्व की मीटिंग के बाद फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आज गोल्ड के भाव में 0.1 फीसदी की कमी के बाद सोना 1,823 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव 0.3 फीसदी की कमी दर्ज की जा रही है और 21.51 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


डीजीसीए ने एयरलाइंस को दिया सुझाव, क्रू मेंबर्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के मेंटल हेल्थ का रखा जाए ध्यान