Gold Silver Rate on 17 February 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 17 फरवरी, 2023 को मार्केट खुलने के साथ ही सोने की चमक में कमी देखी जा रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार (Gold Silver Price MCX) कर रहे हैं. आज गोल्ड शुरुआती कारोबार में 387 रुपये यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 55,975 रुपये पर खुला है. दिन में 1 बजे तक MCX में 24 कैरेट सोना और गिरकर 55,831 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. ऐसे में सोना वायदा बाजार में 1 महीने के सबसे निचले स्तर यानी 56,000 रुपये से नीचे पर पहुंच गया है. 


कैसा है चांदी का हाल?


वहीं चांदी की बात करें तो यह भी आज लाल निशान पर कारोबार (Silver Price Today) कर रहा है. वायदा बाजार में आज चांदी शुरुआती दौर में 613 रुपये प्रति किलो यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 65,228 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. वहीं दिन में 1 बजे तक इसके प्राइस में और गिरावट देखी गई है और यह 64,755 पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल की बात करें तो सोना 56,228 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


देश में बड़े शहरों में क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट-


गौरतलब है कि सोने और चांदी के भाव कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं. इसमें डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव, इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी की डिमांड आदि जैसी चीजें शामिल हैं. भारत के बड़े शहरों की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 52,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 51,990 रुपये और चांदी 68,600 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 51,990 रुपये और चांदी 68,600 रुपये और चेन्नई में 52,790 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71,800 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.


सोना के प्राइस में क्यों दर्ज की जा रही गिरावट 


कामा ज्वेलरी की MD Colin Shah ने सोने के गिरते दामों पर कहा कि सोना 1,835 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है जो इस एक महीने का सबसे निचला स्तर है. इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण है अमेरिका में बढ़ती महंगाई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में फेड अपनी ब्याज दरों में और इजाफा कर सकता है. ऐसे में सोने को खरीदने के लिए और डॉलर खर्च करने होंगे. ऐसे में सोने के बढ़ते दाम के कारण इसे खरीदना और मुश्किल हो जाएगा और इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखेगा और लोग कम से कम सोना खरीदेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Twitter Offices In India: ट्विटर ने दिल्‍ली और मुंबई का ऑफिस किया बंद, जानें कर्मचारियों को क्‍या दिया आदेश