सोने के दाम में आज आई गिरावट, चांदी में दिखी बढ़त
एजेंसी | 23 Jul 2018 04:34 PM (IST)
कारोबारियों के अनुसार कमजोर ग्लोबल रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्स और रिटेल ग्राहकों की कमजोर मांग से सोने की कीमतों पर असर देखा गया.
नई दिल्लीः सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी सोने की तेजी पर आज विराम लगा है. ग्लोबल स्तर पर कमजोर रुख और लोकल ज्वैलर्स की कमजोर मांग से सोने की कीमत 80 रुपये घटकर 30,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इससे पहले पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोना 170 रुपये मजबूत हुआ था. क्यों आई सोने में तेजी कारोबारियों के अनुसार कमजोर ग्लोबल रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्स और रिटेल ग्राहकों की कमजोर मांग से सोने की कीमतों पर असर देखा गया. ग्लोबल और दिल्ली बाजार में कैसे रहे दाम राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 80-80 रुपये बढ़कर 30,890 और 30,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का मूल्य 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1230.40 डॉलर प्रति औंस रहा. हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति इकाई आठ ग्राम पर स्थिर रहा. कैसी रहे चांदी के दाम हालांकि इंडस्ट्रियल यूनिट्स की मांग बढ़ने से चांदी का भाव 65 रुपये की तेजी के साथ 39,320 रुपये किलो रहा. वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 85 रुपये फिसलकर 38,370 रुपये किलो पर आ गई. हालांकि चांदी सिक्के की कीमत 1000 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 लिवाल और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति 100 इकाई रही. चांदी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ सिंगापुर में 15.48 डॉलर औंस रही.