Gold Silver Prices: शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी गई. 24 कैरेट सोने का रेट 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर चुका है. वहीं चांदी के दामों में तेजी देखी गई और ये 70,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर चला गया. 


सोने के दामों में उछाल
देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव 220 रुपये चढ़कर 54,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया. गुरुवार को सोना 53,840 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि 22 कैरेट सोने का रेट 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. 22 कैरेट सोने का रेट 49,550 रुपये पर ट्रेड कर रहा. दक्षिण भारत के कई शहरों में सोना 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. 


चांदी भी महंगी 
चांदी के रेट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार में चांदी का भाव 700 रुपये प्रति किलो चढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो तक चला गया. पिछले सत्र में चांदी का रेट 69,300 रुपये किलो  था. 


क्यों बढ़ रहे रेट 
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है तो अक्षय तृतीया के त्योहारों के चलते सोने की मांग में तेजी है जिसके चलते सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है. कमरतोड़ महंगाई के मद्देनजर भी लोग सोने में निवेश को सुरक्षित मानते हुए उसमें निवेश कर रहे हैंय तो रूस यूक्रेन का कारण भी सोने की मांग बढ़ी है जिसके चलते दामों में तेजी है.  


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Elon Musk: ट्विटर के शेयरधारक सऊदी प्रिंस ने एलन मस्क के ऑफर को ठुकराया, जानिए मस्क ने जवाब में क्या कहा


Tax On Petrol Diesel: क्या आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाएगी केंद्र सरकार?