Gold Loan Tips: कई बार जीवन में ऐसे मौके आते हैं जब हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई बार सेविंग भी कम पड़ जाती है. ऐसे में उन्हें कई बार बाहर से लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है. इस तरह की जरूरत पर आप घर में रखें सोने के जरिए आसानी से गोल्ड लोन (Gold Loan) प्राप्त कर सकते हैं. भारत में सोने में निवेश (Gold Investment) को बहुत फायदेमंद माना जाता है.


एक समय था जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर लोग सोने को बेचकर अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर लेते थे, लेकिन अब बैंक सोने के बदलते आसानी से गोल्ड लोन दे देते हैं. यह तो हम सभी जानते हैं कि बैंक गोल्ड लोन में गारंटी के रूप में सोने को गिरवी रखा जाता है. इस तरह के लोन को प्राप्त करने में झंझट कम होता है. आज हम आपको बताते है कि इमरजेंसी (Emergency Fund) की स्थिति में गोल्ड लेना क्यों फायदेमंद हैं-


जल्दी अप्रूव होता है लोन


ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को कोलैटरल लोन आसानी से दे देते हैं. ऐसे में गोल्ड लोन लेना बहुत आसान होता है. आप बिना किसी परेशानी के अपने सोने की कीमत के 75 फीसदी तक लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन की खास बात ये होती है कि इसे पाने के लिए आपको इनकम प्रूफ (Income Proof) की जरूरत नहीं पड़ती है. आप केवल सोना देकर यह लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.


ब्याज दर होता है कम


चुकीं गोल्ड लोन (Gold Loan)  एक सिक्योर्ड लोन माना जाता है इस कारण बैंक इस लोन पर कम ब्याज दर वसूलते हैं. ज्यादातर रिस्क युक्त लोन जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कॉर्पोरेट लोन आदि पर बैंक 15 से 30 फीसदी तक ब्याज दर वसूलते हैं. वहीं गोल्ड लोन पर बैंक आमतौर पर 7 से 10 फीसदी तक ब्याज दर वसूला जाता है.


मिलता है हायर लोन वैल्यू


गोल्ड लोन पर आमतौर पर कस्टमर्स को हायर लोन वैल्यू मिलता है. कई बार जब लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह खड़ी होती है कि उन्हें उतना लोन नहीं मिल पाता जितने की उन्हें जरूरत होती है. ऐसे में गोल्ड लोन एक ऐसी लोन है जिसमें निवेशकों को जमा सोने पर 75 फीसदी तक की कीमत तक की राशि आसानी से मिल जाती है जो बाकी लोन की तुलना में बहुत ज्यादा है. इसके साथ ही इस लोन पर आपको आसान रिपेमेंट ऑप्शन मिलते हैं. ऐसे आप अपनी जरूरत के अनुसार इन लोन के रिपेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Multibagger Stock: इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों की बदली किस्मत! केवल 20 महीने में मिला 1.50 करोड़ रुपये का रिटर्न