Gold Price: आज 29 मार्च, 2025 को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. मुंबई में 22 कैरट सोना 83,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट सोना 90,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं चांदी के भाव में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जो सुबह 1,05,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के भाव?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल से अमेरिका में बनी सभी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इस खबर के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है.
चांदी के भाव में गिरावट
चांदी आज स्पॉट मार्केट में 100 रुपये सस्ती होकर 1,05,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. हालांकि, शुक्रवार को MCX पर चांदी 1,00,480 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
आपके शहर में क्या है रेट
29 मार्च 2025 को भारत के प्रमुख शहरों में सोने के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिल्ली और जयपुर में 22 कैरट सोना 83,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट सोना 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ. अहमदाबाद और पटना में 22 कैरट सोने का भाव 83,460 रुपये और 24 कैरट 91,040 रुपये रहा. वहीं मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में 22 कैरट सोना 83,410 रुपये और 24 कैरट सोना 90,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना रहा. यह भाव शहरों के बीच मामूली अंतर के साथ एक समान रूप से स्थिर दिखाई दिए, जो बाजार में संतुलन की स्थिति को दिखाता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इन सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम में कमा सकते हैं तगड़ा पैसा, मोदी सरकार ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव