Gold Silver Price Update: सोना और चांदी आज बड़ी गिरावट दिखा रहे हैं और निचले दायरे में ही कारोबार कर रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई जिसके बाद डॉलर में खरीदारी बढ़ी और सोने के दाम पर असर पड़ा. ग्लोबल सोने-चांदी के दाम गिरने के चलते घरेलू बाजारों में सेंटीमेंट खराब हुए और सोने के दाम गिर गए. 


कैसे हैं आज सोने के दाम
आज सोने के दाम में 350 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इसके अप्रैल वायदा के दाम 351 रुपये या 0.68 फीसदी की गिरावट के बाद 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं चांदी की बात करें तो ये भी 550 रुपये से ज्यादा टूटी है. एमसीएक्स पर चांदी के दाम मई वायदा में 555 रुपये या 0.81 फीसदी की गिरावट के बाद 67,550 रुपये पर आ गए हैं. चांदी में ये गिरावट मुख्य रूप से इंडस्ट्री की मांग में कमी आने के चलते आई है.


गोल्ड और सिल्वर के ग्लोबल दाम
गोल्ड और सिल्वर के ग्लोबल दाम देखें तो गोल्ड के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है. सोना आज 1922.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है. चांदी भी कमजोरी के लाल निशान में कारोबार कर रही है और इसमें आज 24.32 डॉलर प्रति औंस के रेट पर दाम बने हुए हैं.


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 57,800 के पार, 17300 के करीब  Nifty 


यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज किया 221 ट्रेनों को कैंसिल, 19 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट