Gold and Silver Price Today: भारत में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्तेभर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1200 रुपये और 100 ग्राम की कीमत 12000 रुपये कम हुई है. जबकि हफ्ते की शुरुआत में कीमतें अपने अब तक के सबसे हाई लेवल पर थीं. अभी, 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 1,34,180 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 1,23,000 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 1,00,630 रुपये है. 

Continues below advertisement

100 ग्राम की कितनी है कीमत? 

वहीं, 24 कैरेट के 100 ग्राम सोने का भाव 13,41,700 रुपये, 22 कैरेट का 12,29,000 रुपये और 18 कैरेट का भाव 10,06,300 रुपये है. कल 19 दिसंबर को कीमतों में 6,600 रुपये तक की गिरावट आई थी. सोने की कीमतें 15 दिसंबर को अपने नए रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ गई हैं. 10 ग्राम का सोना अपने पीक 1,35,380 रुपये से 1,200 रुपये नीचे है और 24 कैरेट का 100 ग्राम सोना अपने लाइफटाइम हाई 13,53,800 रुपये से 12000 रुपये नीचे गिर गया है. हालांकि, अगर पूरे दिसंबर महीने की बात करें, तो अब तक सोने की कीमत में 3 परसेंट का इजाफा हुआ है. LKP एनालिस्ट का मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म में सोना 1,31,500 रुपये से 1,34,000 रुपये की रेंज में बना रह सकता है. अगर ऐसा होता है, तो क्रिसमस वीक के दौरान सोना नए रिकॉर्ड हाई से दूर रहेगा. 

चांदी की कीमत

1 किलोग्राम चांदी की कीमत अभी 2,09,000 रुपये है, जो 18 दिसंबर को अपने ऑल टाइम हाई 2,11,000 रुपये से 3,000 रुपये कम हो गई है. 100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी की कीमतें क्रमशः 20,900 रुपये और 2,090 रुपये हैं. दिसंबर में चांदी ने सोने के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. इस दौरान इसमें 11 परसेंट का इजाफा हुआ है. 

Continues below advertisement

आज इन शहरों में सोने का भाव

  • आज दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 13,433 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22 और 18 कैरेट की कीमत क्रमश: 12,315 रुपये और 10,079 रुपये है. 
  • मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे शहरों में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 13,418 रुपये प्रति ग्राम है. इसी तरह से 22 और 18 कैरेट सोने का भाव 12,300 और 10,064 रुपये है.
  • चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जैसे कई दक्षिण भारतीय शहरों में आज 24, 22 और 18 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 13,528, 12,400 और 10,345 रुपये है. 

ये भी पढ़ें:

फायदे में रहेंगे अगर खेल गए इन स्टॉक्स के साथ, ब्रोकरेज का अनुमान 61 परसेंट तक उछलने का दम रखते हैं ये शेयर