नई दिल्लीः हफ्ते के नए कारोबारी सत्र में आज सोने और चांदी के दाम में कुछ गिरावट आई है. हालांकि ये गिरावट सोने-चांदी के वायदा कारोबार में है. आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट के बाद लोगों के पास इसमें खरीदारी का मौका बन रहा है. एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में कमजोरी आ रही है.


वायदा कारोबार में सोने का दाम
सोने का वायदा कारोबार देखें तो 5 अगस्त 2020 के गोल्ड फ्यूचर्स के दाम 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 47880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.


गोल्ड मिनी का दाम
गोल्ड मिनी का दाम देखें तो इसका 5 अगस्त 2020 का कॉन्ट्रेक्ट भी गिरावट दिखा रहा है. इसमें 0.36 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है और ये 47908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.


चांदी के दाम में भी दिखी गिरावट
जहां सोने के दाम में कमजोरी देखी जा रही है वहीं आज चांदी की चमक भी कुछ कम दिखाई दे रही है. वायदा कारोबार में आज चांदी के दाम देखें तो इसका 4 सितंबर 2020 का कॉन्ट्रेक्ट 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें 0.40 फीसदी की गिरावट के बाद 48980 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड दिखाई दे रहा है.


चांदी मिनी का भाव
चांदी मिनी में भी आज कुछ कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है और ये 0.39 फीसदी की गिरावट पर है. चांदी मिनी का 31 अगस्त 2020 का भाव 49127 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.


सोना बन चुका है सबसे आकर्षक निवेश विकल्प
जब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता होती है तो सोना सबसे आकर्षक निवेश विकल्प के रूप में लोगों को लुभाता है और इस कोरोना के संकटकाल में भी ऐसा ही हो रहा है. निवेशक शेयरों, बॉन्ड, एफडी, छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने के बजाए सोने में निवेश करना पसंद करते हैं और इस समय भी इसी के कारण सोने की डिमांड बेतहाशा बढ़ रही है. सोने की मांग में चौतरफा तेजी के चलते भी इसके दाम जोरदार तरीके से बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


मील वाउचर का लाभ ले रहे हैं तो कौन सा टैक्स स्लैब चुनना होगा बेहतर, यहां समझें


देश में चीन-पाकिस्तान से नहीं आएंगे बिजली सप्लाई और नेटवर्क उपकरण, सरकार ने लगाया प्रतिबंध