Cheap Flight Tickets: अगर आपका भी मार्च 2021 तक हवाई यात्रा करने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. गो फर्स्ट आपके लिए रिपब्लिक डे सेल (Republic Day 2022) लेकर आई है, जिसमें आपको सस्ते में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 926 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. इस ऑफर का नाम Go First Republic Day Offer है. आइए आपको बताते हैं आप कैसे सस्ते में टिकट बुकिंग कर सकते हैं. 

गो फर्स्ट ने किया ट्वीटGo First ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा है कि आप साल 2022 को रोमांच से भरा साल बनाएं. GO FIRST ग्राहकों को सिर्फ 926 रुपये में हवाई टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है. आप 27 जनवरी तक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं.

चेक करें ऑफिशियल लिंकइस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.flygofirst.com/offers-and-promotions/republic-day-offer/ पर विजिट कर सकते हैं. 

31 मार्च तक करें हवाई यात्राइस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट के जरिए आप 11 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक सफर कर सकते हैं. इसमें आपको बैगेज अलाउंसेज 15 किलो मिलेगा. वहीं, चेंज फीस की बात करें तो आपको प्रस्थान की तारीख से 3 दिन पहले तक आप फ्री में करा सकते हैं.

कैंसिल की क्या है कंडीशन?आपको इस ऑफर में ग्रुप बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. वहीं, टिकट कैंसिल करने पर कंपनी की स्टैंडर्ड टर्म्स एंड कंडीशन्स अप्लाई होंगे. इसके अलावा स्टैंडर्ड कैंसिलेशन चार्ज लगेगा.

इन शहरों से कर सकते हैं टिकट बुकिंगइस ऑफर में आप मुंबई, दिल्ली, आबु धावी, अहमदाबाद, आइजवाल, अमृतसर, बागडोरा, बैंकॉक, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, कोलंबो, दमन, देहरादून, गोवा, दुबई, सिंगापुर, गोवा, गुवाहटी, दोहा, हैदराबाद, जयपुर, इंदौर, जम्मू, जोधपुर, कोच्चि, कोलकाता, कुबैत, लेह, लखनऊ, सूरत, उदयपुर, वाराणसी समेत कई शहरों से हवाई टिकट बुकिंग कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: SBI में FD कराने वालों को मिलेगा अब बड़ा फायदा, बैंक ने किया ये ये बदलाव, फटाफट करें चेक

इस फंड में निवेश करने पर मिल रहा है 7.1% का रिटर्न, जानें कैसे खोल सकते हैं इसका ऑनलाइन अकाउंट