Go First Offer: अगर आप भी फ्लाइट से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. Go First एविएशन कंपनी अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है. इस ऑफर में आपको फ्री मील के साथ-साथ फ्री सीट की भी सुविधा मिलेगी. इस ऑफर का फायदा आप 10 जनवरी 2021 तक ले सकते हैं. बता दें इस ऑफर के तहत आप 7 शहरों में उड़ान भर सकते हैं. आइए फटाफट इस ऑफर की डिटेल्स चेक कर लें-
Go First ने किया ट्वीटGo First ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेहतर क्या है? एक शानदार यात्रा या मुफ्त सीटें और भोजन? खैर, दोनों! #Bengaluru. गोफर्स्ट ने आगे ट्वीट में लिखा कि आपको चुनिंदा उड़ानों पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
इन शहरों के लिए भर सकते हैं उड़ानआप बेंगलुरू से रांची, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, लखनऊ, पुणे और दिल्ली के लिए सफर कर सकते हैं. इन 7 शहरों के लिए हवाई यात्रा करने पर आपको फ्री सीट और फ्री मील की सुविधा मिलेगी.
मिलेंगे ये ऑफर्सआपको बता दें बेंगलुरु से सफर करने के दौरान आपको फ्री वेब चेक-इन, फ्री सीट सलेक्शन और एक फ्री मील (एक सैंडविच और एक ड्रिंक) जैसे कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट कर सकते हैं चेकसस्ती उड़ान मुहैया कराने वाली एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट ने अपनी वेबसाइट www.flygofirst.com पर मुफ्त सीट और मुफ्त भोजन ऑफर की डिटेल शेयर की हैं. यह ऑफर 16 दिसंबर से 10 जनवरी, 2022 तक ही उपलब्ध है.
कैंसिल कराने पर नहीं मिलेगा रिफंडआपको बता दें कंपनी अपनी फ्लाइट्स के प्रमोशन के लिए ग्राहकों को यह खास ऑफर दे रही है. कंपनी ने बताया कि यह ऑफर नॉन ट्रांसफरेबल होगा. अगर आप इस ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग कराते हैं तो आप उसको किसी और के नाम पर ट्रांसफर नहीं करा सकते हैं. इसको न ही तो ट्रांसफर किया जा सकेगा और न ही आपको कैंसिल कराने पर रिफंड मिलेगा.