Global Surfaces IPO Update: प्राकृतिक पत्थरों का प्रसंस्करण और इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज का विनिर्माण करने वाली कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड (Global Surfaces Ltd) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इसे बाजार में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. आइए जानते हैं कि यह आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए कैसा साबित हो सकता है...


पिछले सप्ताह आया ये आईपीओ


सबसे पहले आपको बता दें कि महीनों की सुस्ती के बाद आईपीओ बाजार में फिर से रौनक लौटने लगी है और शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को कमाई करने के मौके मिलने लगे हैं. पिछले सप्ताह ही सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एसएमई (Sudarshan Pharma Industries Pvt Ltd SME) का आईपीओ आया, जो अभी सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन है. अब ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड का आईपीओ (Global Surfaces Ltd IPO) बाजार में आ चुका है.


इतना बड़ा है आईपीओ का साइज


ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज करीब 155 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ आज से यानी 13 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ है और इसके लिए 15 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है. 20 मार्च को इसके शेयर अलॉट किए जाएंगे, जबकि असफल बोली वालों को 21 मार्च से रिफंड मिलने लगेंगे. जिनकी बोलियां चुनी जाएंगी, उनके डीमैट खाते में ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड के शेयर 22 मार्च को क्रेडिट होंगे. कंपनी के शेयर 23 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.


इतना निवेश कर सकते हैं इन्वेस्टर्स


ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य के कुल 1,10,70,000 शेयर हैं. इनमें से 85,20,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 25,50,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस शामिल है. अभी कंपनी में प्रवर्तक मयंक शाह की 99.35 फीसदी हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के एक लॉट में 100 शेयर हैं. एक रिटेल इन्वेस्टर ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है. इस तरह रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,96,000 रुपये लगाने की सुविधा है.


गे मार्केट में बढ़िया रिस्पॉन्स


सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर तक इस आईपीओ को करीब 30 फीसदी सब्सक्राइब किया जा चुका था. रिटेल पोर्शन को सबसे ज्यादा करीब 50 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये का तय किया है. ग्रे मार्केट में 13 मार्च को यह 175 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस आईपीओ का जीएमपी अभी ही 35 रुपये यानी करीब 25 फीसदी है. इस हिसाब से इन्वेस्टर्स को हर लॉट पर 350 रुपये की कमाई हो सकती है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: सिर्फ 01 पाउंड लगा सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी ब्रिटिश यूनिट का दाम, खरीदने जा रही यह कंपनी