Trump New Tariffs On Pharma-Copper: भारतीय शेयर बाजार पर वैश्विक ट्रेडिंग के रुझानों का बुधवार को बड़ा असर पड़ने वाला है. निवेशकों की क्रूड ऑयल से लेकर विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों के ऊपर भी नजर रहेगी. गिफ्ट निफ्टी के 25,584.50 पर कारोबार करने की वजह से ऐसी उम्मीद है कि घरेलू बाजार की आज कमजोर शुरूआत हो सकती है. भारतीय बाजार एक दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुआ था, जहां सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत यानी 270.01 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 0.24 प्रतिशत यानी 61.20 अंक चढ़कर 25,522.20 के स्तर पर बंद हुआ.

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार

बुधवार को एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. जापान का निक्केई जहां 0.33 प्रतिशत उछला तो वहीं टॉपिक्स इंडेक्स भी थोड़ा ऊपर चढ़ा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी मामलू बढ़त हासिल किया. वहीं कोस्डैक 0.29 प्रतिशत उछला. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा और एएसएक्स 200 करीब 0.26 प्रतिशत फिसल गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ की नई दरें 1 अगस्त से आगे बढ़ाने से इनकार के बाद बाजार सतर्कता बनाए हुए है.

ब्रिक्स देशों पर ऊपर 10 प्रतिशत नए टैरिफ

इधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई टेंशन का संकेत देते हुए ब्रिक्स देशों में शामिल भारत, चीन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 10 प्रतिशत नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्रिक्स देशों के ऊपर नए टैरिफ का ऐलान किया जाएगा और उसके सभी सदस्य देशों के ऊपर लागू होगा. उन्होंने सोशल मीडिया ट्रूथ पर टैरिफ के लागू होने में न ही देरी होगी और न ही इसकी समय-सीमा बढ़ाई जाएगी. 

इसके साथ ही, ट्रंप ने तांबा पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान करते हुए उन्होंने अमरिका में आने वाले फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 200 प्रतिशत तक टैरिफ लागने की धमकी दी है. हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक से डेढ़ साल तक के समय सीमा में छूट देने की भी बात कही है.

क्रूड ऑयल में गिरावट

बुधवार की सुबह क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई, डब्ल्यूटीआई यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.09 प्रतिशत नीचे जाकर 68.12 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. जबकि ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत नीचे लुढ़ककर 69.94 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है.

अमेरिकी बाजार पर दबाव

अमेरिकी बाजार दबाव के बीच मंगलवार को बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आयी और ये 6,225.52 पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डेक में 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त दिखी और ये 6,225.52 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, नैस्डेक 0.03 प्रतिशत ऊपर चढ़ा और 20,418.46 पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक 165.60 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 44,240.75 के स्तर पर आ गया.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के इस फैसले से बांग्लादेश होगा कंगाल, लेकिन भारत के मालामाल होने के खुल गए रास्ते!