नई दिल्ली: अक्टूबर के इस फेस्टिव सीजन में कई कार कंपनियां अपनी कारों के एडवांस एडिशन पेश कर रही हैं. साथ ही ये कंपनियां स्पेशल छूट का भी ऑफर दे रही हैं. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी गुरुवार को अपनी एसयूवी एक्स-1 का पेट्रोल एडिशन पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.5 लाख रुपये है.

कंपनी ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स1एस ड्राइव 20आई को चेन्नई में कंपनी के प्लांट में बनाया गया है. गुरुवार से बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के जरिए इसे ऑर्डर किया जा सकता है.

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल 2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो कि बीएस-6 मानक के अनुरूप है और 192 एचपी का पावर जेनरेट करती है. वह सिर्फ 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), छह एयर बैग समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं.