Burj Khalifa: दुबई में बनी दुनिया की सबसे गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा अपनी खूबसरती और लग्जरी के लिए जानी जाती है. 163 मंजिला इमारत को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं. हालांकि, इसमें रहना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि बुर्ज खलीफा में सिर्फ वन-बेडरूम अपार्टमेंट का किराया ही सालाना 150,000 से 180,000 दिरहम (42 लाख रुपये से ज्यादा) है, जो इसे रहने के लिए सबसे महंगी जगहों में से एक बनाता है. 

जॉर्ज बुर्ज खलीफा में सबसे बड़े प्राइवेट ओनर

हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस इमारत के 900 अपार्टमेंट्स में से 150 अपार्टमेंट्स भारतीयों के ही हैं. इनमें से 22 अपार्टमेंट के अकेले मालिक एक भारतीय बिजनेस हैं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं जॉर्ज वी नेरेम्पराम्बिल की, जिनके बुर्ज खलीफा में खुद के 22 लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं. मीडिया उन्हें 'किंग ऑफ बुर्ज खलीफा' भी कहकर बुलाती है. जॉर्ज बुर्ज खलीफा में सबसे बड़े प्राइवेट प्रॉपर्टी ओनर हैं. 

11 साल की उम्र से ही करने लगे थे काम

केरल के एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए जॉर्ज महज 11 साल की उम्र से ही परिवार के भरण-पोषण के लिए पिता के साथ काम में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. जॉर्ज बचपन से ही बेहद टैलेंटेड थे. उन्होंने उन्होंने बचे हुए कपास के बीजों से गोंद निकालकर पैसे कमाना शुरू कर दिया. 1976 में बेहतर अवसरों की तलाश में जॉर्ज शारजाह चले गए.

मैकेनिक बनकर शुरू किया काम

यहां पहले उन्होंने एक मैकेनिक के तौर पर काम किया. बाद में उन्होंने देखा कि मिडिल ईस्टी की बढ़ती अर्थव्यवस्था और रेगिस्तान की तपती गर्मी के बीच एयर कंडीशनिंग के सेगमेंट में बेहतर संभावनाएं हैं. अपने इसी बिजनेस आईडिया के साथ उन्होंने अपनी एक छोटी सी कंपनी शुरू की. आज जिसे GEO ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम से जाना जाता है. जॉर्ज आज दुबई के जाने-माने बिजनेस टायकून हैं. 

इसलिए खरीद डाला एक के बाद एक अपार्टमेंट

उनके बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट खरीदने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. एक बार उन्हें किसी रिश्तेदार ने चिढ़ाया था कि वह बुर्ज खलीफा में जा तक नहीं सकते हैं. जॉर्ज ने 2010 में बुर्ज खलीफा में पहले एक अपार्टमेंट किराए पर लिया. बाद में धीरे-धीरे उन्होंने अपार्टमेंट खरीदना शुरू कर दिया और आज की तारीख में उनके पास इस इमारत में 22 अपार्टमेंट हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके अपार्टमेंट्स की दीवारें, छत, फर्श पर गोल्ड प्लेटेड डेकोरेशन किया गया है. आज उनका नेट वर्थ 4,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें:

ट्रंप ने अपने दोस्तों को भी नहीं बख्शा, एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक के डूब गए अरबों डॉलर