Suzlon Energy की रेटिंग में ब्रोकरेज ने चलाई कैंची, लेकिन इतना बढ़ा दिया टारगेट प्राइस; आखिर क्यों?
Suzlon Energy: ब्राेकरेज हाउस जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग को घटा दिया है. ब्रोकरेज ने इसके लिए रेटिंग को सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग को घटा दिया है.

Suzlon Energy: ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने विंड एनर्जी सेगमेंट में भारत की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग को घटा दिया है. उन्होंने इसके लिए रेटिंग को 'Buy'से 'Accumulate' कर दिया है. हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 71 रुपये से बढ़ाकर 77 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले बंद भाव 65.67 रुपये से 17 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. इसके पीछे वजह विंड टरबाइन बिजनेस में कंपनी की शानदार परफॉर्मेंस और मजबूत ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले समय में कंपनी के ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं दिखती हैं.
जियोजित को कंपनी के ऑर्डर बुक पर भरोसा
जियोजित ने सुजलॉन की 5.5 गीगावाट ऑर्डर बुक पर फोकस किया, जिसमें कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट के साथ-साथ पीएसयू सेगमेंट टोटल ऑर्डर बुक का 80 परसेंट तक का हिस्सा रखते हैं. इसके अलावा, कंपनी की प्रमुख S144 टरबाइन ऑर्डर की ऑर्डर बुक में लगभग 92 परसेंट हिस्सेदारी है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इससे वित्त वर्ष 25 से वित्त वर्ष 27 तक विंड टरबाइन जेनरेटर (WTG) की डिलीवरी में 41 परसेंट तक का भारी उछाल आएगा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इस दौरान सुजलॉन की आय भी सालाना 38 परसेंट की दर से बढ़ेगी और इक्विटी पर रिटर्न भी 26 परसेंट तक बढ़ने का अनुमान है.
मार्च तिमाही में कंपनी को खूब हुआ मुनाफा
वित्तीय वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,182.22 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की मार्च तिमाही के 254.12 करोड़ से काफी अधिक है. कंपनी का ऑपरेश्न से रेवेन्यू भी 73 परसेंट की उछाल के साथ 3,773.54 करोड़ हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 2,179.20 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कंपनी का नेट कैश पॉजिशन 1,943 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंसोलिडेटेड नेटवर्थ 6,106 करोड़ रहा, जो कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट की ओर इशारा करती है. इस बीच, ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सुजलॉन पर 'Hold' की अपनी रेटिंग को बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें:
रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए नजारा टेक्नोलॉजी में अपने सारे के सारे शेयर, इतने करोड़ में हुआ सौदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















