Gensol Engineering: सोलर सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (GENSOL Engineering) के शेयर में मंगलवार 11 मार्च को शुरुआती कारोबार के दौरान 5 परसेंट का लोअर सर्किट लगा और यह 289.90 रुपये पर आ गया. कंपनी के प्रोमोटरों ने बताया कि वे कंपनी में वारंट को इक्विटी में बदलकर 28.99 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. 

कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की होगी बैठक

जेनसोल इंजीनियरिंग ने बताया कि इसके प्रोमोटर वारंट को इक्विटी में बदलकर 28.99 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी पर भरोसा रख रहे हैं. कंपनी ने बताया कि वारंट को 871 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 4,43,934 इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा. इसी के साथ कंपनी के बोर्ड मेंबर्स 13 मार्च को होने वाली बैठक में स्टॉक विभाजन और इक्विटी जारी करने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड जारी करने के अलावा फंड जेनरेट करने के कई अन्य विकल्पों पर चर्चा करेंगे. 

कंपनी के वैल्यूएशन में भी भारी गिरावट

पिछले कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयर 5 परसेंट की गिरावट के साथ 305.15 रुपये पर आ गए थे. इसी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी घटकर 1,159.64 करोड़ रुपये रह गया है. बीएसई पर कुल 1.53 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं, जिससे 4.74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. पिछले 10 कारोबारी सेशन के दौरान कंपनी के शेयरों में 60 परसेंट तक की गिरावट आई है. यह गिरावट कंपनी के प्रोमोटरों के 23 परसेंट हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद आई.

क्यों क्रैश हुए कंपनी के शेयर?

कंपनी के शेयरों में गिरावट तब से शुरू हुई, जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA ने इसकी रेटिंग को घटा दिया. बता दें कि क्रेडिट रेटिंग उन कंपनियों को दी जाती हैं, जो या तो डिफॉल्ट कर चुकी है या डिफाल्ड करने के कगार तक पहुंच गई है. ICRA ने यह रेटिंग कथित तौर पर लोन चुकाने के दस्तावेजों में गड़बड़ी के हवाले से दिया है. जबकि कंपनी ने इससे साफ इंकार कर दिया है. कंपनी पर इस वक्त 1,146 करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि 589 करोड़ रुपये रिजर्व है. इस तरह से डेब्ट-इक्विटी रेश्यो 1.95 हो जाता है. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 230 करोड़ रुपये का कर्ज चुका देने की भी बात कही है. बाकी देनदारियों को भी कम करने के कदम उठाए जा रहे हैं. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

Deposit Insurance Limit: क्या 50 लाख रुपये होगी बैंक डिपॉजिट पर बीमा कवर की लिमिट? जानें क्या बोलीं वित्त मंत्री