नई दिल्लीः जेनेरिक दवा कंपनी Emcure फार्मास्यूटिकल्स 3500-4000 करोड़ रुपये आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकरों से मशविरा शुरू कर दिया है ताकि बाजार की स्थिति का पता किया जा सके. खबरों के मुताबिक कंपनी ने डॉक्यूमेंटशन का काम शुरू कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अमेरिकी इकाई एवेट फार्मास्यूटिकल्स से अलग होने बाद आईपीओ लाने का फैसला किया है. पुणे स्थित Emcure फार्मास्यूटिकल्स ने अपने प्रमोटर सतीश मेहता और निवेशक Bain Capital की ओर से आईपीओ के तहत नए शेयर और ऑफर फॉर सेल की पेशकश करेगी. 2014 में Bain Capital ने Emcure फार्मास्यूटिकल्स में 13 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.


आईपीओ के लिए छह बैंकर
Emcure फार्मास्यूटिकल्स अपने आईपीओ के लिए छह बैंकरों को नियुक्त कर सकती है. इनमें जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल शामिल हैं. अगले कुछ सप्ताह में इस संबंध में शर्तें तय हो जाएंगीं. Emcure फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ, भारत के फार्मा सेक्टर का दूसरा बड़ा आईपीओ हो सकता है . इससे पहले पिछले साल हैदराबाद स्थित Gland Pharma ने आईपीओ से 6,500 करोड़ रुपये जुटाए थे. जबकि Eris Lifescience ने 2017 में 1,741 करोड़ रुपये जुटाए थे.


2014 में आईपीओ लाने की योजना छोड़ दी थी
इससे पहले Alkem Laboratories ने 2015 में आईपीओ से 1350 करोड़ रुपये जुटाए थे. Laurus Lab ने भी 2016 में 1350 करोड़ रुपये जुटाए थे. मार्च, 2019 में Emcure का कर्ज 1,244 करोड़ रुपये था. फिलहाल इसके बढ़ कर 1500 करोड़ रुपये पहंचुने के कयास लगाए जा रहे हैं. Emcure फार्मास्यूटिकल्स ने 2014 में आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये की योजना बनाई थी लेकिन Bain Capital की ओर से 226 करोड़ के निवेश के बाद इसने यह इरादा छोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें


सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.94 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे


चीन ने की डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी, जानिए कैसे करेगी काम?