Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को आए जीडीपी आंकड़ों की सराहना करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में इकोनॉमी ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके लिए देश की जनता धन्यवाद की पात्र है. हमने 8.2 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर को हासिल करके दिखा दिया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पीएम मोदी ने इसे आने वाले कल का ट्रेलर बताया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से हम देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में सफल रहे. हमारी इकोनॉमी मजबूत है और हम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
हमने दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ा
भारतीय इकोनॉमी के इन आंकड़ों पर कई अर्थशास्त्रियों ने भी अपने विचार रखे. नीति आयोग के पूर्व वाईस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ रेट ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ा है. यह लगातार तीसरे साल 7 फीसदी से ऊपर की रफ्तार पकड़े हुए है. राजीव कुमार ने लिखा कि वेल डन इंडिया. हमने दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ा है. भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि भविष्य में भी भारत मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा. प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य शमिका रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चौथी तिमाही में भी हमने सभी बड़े देशों को पीछे छोड़ा है.
अर्थशास्त्रियों ने की जीडीपी आंकड़ों की तारीफ
केयर एज रेटिंग्स की चीफ इकोनॉमिस्ट रजनी सिन्हा ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े पॉजिटिव संकेत देते हैं. मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही सर्विस सेक्टर में भी तेजी आई है. सरकार ने पूंजीगत व्यय बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2025 में भी आर्थिक विकास की दर 7 फीसदी के आसपास रह सकती है. माइलवुड केन इंटरनेशनल की फाउंडर एवं सीईओ निशा भट्ट ने कहा कि हम फिलहाल दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. यदि इसी तरह की तेजी जारी रही तो हम जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे. मानसून सीजन के बाद घरेलू डिमांड बढ़ने के चलते और सुधार आने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चीफ इकोनॉमिस्ट निखिल गुप्ता ने कहा कि इकोनॉमी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें
GDP of India: चुनावी नतीजों से पहले सुस्त जीडीपी, औसत ग्रोथ से भी कम चौथी तिमाही का आंकड़ा