Gautam Singhania Email: रेमंड कंपनी अपने मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दीपावली के बाद गौतम सिंघानिया ने खुलेआम एलान कर दिया था कि वह नवाज से अलग होने जा रहे हैं. उसके बाद उन्होंने चुप्पी साध ली थी. इस बीच नवाज मोदी ने कई आरोप लगाए और संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा भी मांग लिया. साथ ही उनके पिता विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने भी एक इंटरव्यू में अपनी कड़वाहट जाहिर की. कंपनी के शेयर (Raymond Shares) लगातार गोता लगाते रहे और रेमंड को करीब 1700 करोड़ रुपये का मार्केट कैप गंवाना पड़ा. अब गौतम सिंघानिया ने एक भावुक ईमेल अपने बोर्ड और कर्मचारियों को लिखा है. इसमें उन्होंने भरोसा दिलाया कि निजी जीवन की समस्याओं का असर वह रेमंड पर नहीं पड़ने देंगे. 


कहा- कंपनी के प्रति समर्पित हूं 


इस ईमेल में रेमंड के चेयरमैन और एमडी गौतम हरि सिंघानिया ने लिखा कि वह कंपनी और व्यापार के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. मीडिया में मेरी निजी जिंदगी की खबरें भरी पड़ी हैं. इसलिए मैंने अपने परिवार के सम्मान की रक्षा के लिए चुप रहना ही बेहतर समझा. हालांकि, मैं आपको सिर्फ यह याद दिलाने के लिए लिख रहा हूं कि चेयरमैन एवं एमडी होने की अपनी जिम्मेदारी को मैं बखूबी समझता हूं और उसके प्रति समर्पित हूं. इस कठिन समय में भी मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कंपनी के कामकाज में कोई रुकावट नहीं आएगी. 


नवाज ने मारपीट के आरोप भी लगाए हैं 


यह मेल उस समय सामने आया जब नवाज ने अपने पति गौतम पर उन्हें और बेटी को मारने का आरोप लगाया है. नवाज ने सेटलमेंट के लिए कंपनी के लगभग 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति में 75 फीसद हिस्से पर दावेदारी ठोकी है. रेमंड ग्रुप टेक्सटाइल और कपड़ों के सेगमेंट में अच्छी पकड़ रखता है. इसके साथ ही यह समूह कंज्यूमर केयर, रियल्टी और इंजीनियरिंग सेक्टर में भी देशी-विदेशी मार्केट में काम करता है. 


और क्या लिखा इस ईमेल में 


सिंघानिया ने इस ईमेल में आगे लिखा कि आप सभी जानते हैं कि रेमंड ग्रुप ने पिछले कुछ महीनों में लगातार तरक्की की है. हमारे तिमाही नतीजे भी उत्साहित करने वाले थे. इंजीनियरिंग सेक्टर में हमारा बिजनेस डबल हो चुका है. इसके अलावा हम डिफेंस, एयरोस्पेस और इलेक्ट्रिक वेहिकल सेक्टर में भी उतर रहे हैं. इसलिए मैं सभी शेयरहोल्डर्स, कर्मचारियों, उपभोक्ताओं और स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाता हूं कि हम मिलकर कंपनी को आगे ले जाएंगे.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे सेल में टूटे रिकॉर्ड, इस ऑफर ने सबका दिल जीत लिया