Financial Rules Changing in November 2023: अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय बदलाव होने वाले हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. नए महीने के साथ ही तेल कंपनियां रसोई गैस के दाम तय करती है. हम आपको बता रहे हैं कि त्योहारों के इस सीजन में कौन से ऐसे बदलाव हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे.


नवंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद


धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ आदि के कारण नवंबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. देशभर के अलग-अलग राज्यों में शनिवार और रविवार को मिलाकर बैंक कुल मिलाकर 15 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो छुट्टियों को लिस्ट देखकर ही प्लान करें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


एलपीजी सिलेंडर के दाम


सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी के दामों को तय करती हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या त्योहारों से ठीक पहले सरकार आम लोगों को झटका देते हुए कीमतों में बढ़ोतरी करती है या दाम को स्थिर रखती है.


लैपटॉप इंपोर्ट को लेकर तय की गई डेडलाइन


केंद्र सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी के लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के इंपोर्ट पर छूट दी थी. अब नवंबर में इसे लेकर क्या बदलाव होंगे इस पर अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है.


BSE इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ा रहा


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने 20 अक्टूबर, 2023 को बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि वह इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर अपना लेनदेन शुल्क बढ़ाने जा रहा है. यह शुल्क S&P BSE सेंसेक्स विकल्प पर लगाए जाएंगे जिसका असर सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों पर पड़ेगा.


एलआईसी पॉलिसी होल्डर लैप्स पॉलिसी चालू कराएं


अगर आपकी एलआईसी की कोई पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप उसे चालू करना चाहते हैं तो आपके पास 31 अक्टूबर तक मौका है. लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए एलआईसी ने स्पेशल कैंपेन लॉन्च (LIC Policy Revival Campaign) किया है. भारतीय जीवन बीमा निगम के अनुसार इस स्पेशल कैंपेन में एक लाख रुपये के प्रीमियम पर लेट फीस में 30 फीसदी यानी अधिकतम 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं एक लाख से 3 लाख के बीच 30 फीसदी यानी अधिकतम 3500 रुपये और 3 लाख से अधिक पर 30 फीसदी यानी 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ऐसे में इस छूट का लाभ उठाने का आपके पास आखिरी मौका है.  


ये भी पढ़ें-


Housing Sales: लग्जरी घर की बढ़ रही डिमांड, इन शहरों में सबसे ज्यादा बिके 1.50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के घर