Free Ration Scheme 2023: राशन कार्डधारकों को होली के त्योहार (Holi Festival 2023) से पहले मुफ्त राशन (Free Ration) मिलना शुरू हो गया है. पात्र राशन कार्डधारकों को मार्च के महीने का मुफ्त राशन आज (रविवार) से दिया जा रहा है. मार्च में जनता को गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मुफ्त में मिल रहा है. वही अंत्योदय कार्डधारकों को होली के महीने में पिछले तीन महीने की चीनी भी बांटी जा रही है. जानिए इस महीने फ्री राशन कब तक मिलेगा.


20 मार्च तक चलेगा वितरण


उत्तर प्रदेश में एनएफएसए (NFSA) के तहत राशन (गेहूं-चावल-बाजरा) का नि:शुल्क वितरण 5 मार्च 2023 से शुरू हो गया है. यह वितरण 20 मार्च 2023 तक चलने वाला है. यानि अगर आपके पास राशन कार्ड है, तो आप उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले की सरकारी राशन की दुकान से 20 मार्च तक अपना मार्च के महीने का राशन ले सकते हैं. इससे पहले महीने में भी गेहूं-चावल का वितरण हुआ था.


इतना मिल रहा राशन 


उत्तर प्रदेश में सरकारी राशन की दुकानों पर फ्री राशन (गेहूं-चावल-बाजरा) का वितरण आज (5 मार्च) से शुरू हो गया है. इसके तहत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो (2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) और अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) नि:शुल्क राशन वितरित किया जा रहा है. 


चीनी 18 रुपये प्रति किलो 


वही अंत्योदय कार्डधारकों को इस साल के शुरूआती तीन महीने (जनवरी-फरवरी एवं मार्च) की 3 किलो चीनी का वितरण किया जा रहा है. कार्ड धारक को इसके लिए 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 3 किलो पर 54 रुपये देकर चीनी मिल रही है. मार्च में कार्डधारकों को इसी महीने का राशन (गेहूं-चावल-बाजरा) दिया जा रहा है. यानि अब महीने में एक ही बार का वितरण होगा.


दिसंबर तक मिलेगा फ्री में राशन 


केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) की तरफ से देश भर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज (गेहूं-चावल) बांटा जा रहा है. इस मुफ्त राशन (Free Ration) का प्लान इस साल के अंतिम महीने दिसंबर (December 2023) तक है. देश की 80 करोड़ जनता को इस योजना से फ्री राशन का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें


Zoom Layoff: 1300 एंप्लाई को बाहर करने के बाद एक और बड़ा फैसला, CEO ने प्रेसिडेंट ग्रेग टॉम्ब को किया बर्खास्त