Tata Shares: आज शेयर बाजार में कारोबार के समय टाटा ग्रुप की चार कंपनियां निवेशकों की रडार में रहेंगे. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, रैलिस इंडिया लिमिटेड, तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड और टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में 15 जुलाई, 2025 को उछाल आने की संभावनाएं हैं. इन चार में से तीन कंपनियों में सोमवार को बाजार बंद होने से पहले जून तिमाही के अपने नतीजे जारी किए. 

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को 170.28 करोड़ का प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले 5 परसेंट ज्यादा है. टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर लिस्टिंग के बाद के अपने हाई लेवल 1,400 से 50 परसेंट नीचे हैं, लेकिन अपने आईपीओ प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर से थोड़ा ऊपर कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को मामूली तेजी के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 713.90 रुपये पर बंद हुए. 

टाटा मोटर्स

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आज टेस्ला का नया शोरूम खुल रहा है. ऐसे में आज सिर्फ टाटा मोटर्स ही नहीं, बल्कि पूरा ऑटो सेक्टर फोकस में रहेगा. आज लॉन्च हो रहे टेस्ला के नए शोरूम में कंपनी के मॉडल 3, मॉडल Y और मॉडल X की झलक देखने को मिलेगी. पिछले चार कारोबारी सत्रों में से तीन में टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. शेयर ने भले ही अपने 52-हफ्ते के निचले लेवल 535 रुपये से वापसी की है, लेकिन यह अभी भी 10 परसेंट कम है. 

रैलिस इंडिया

FY25 की पहली तिमाही में टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी रैलिस इंडिया 95 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 48 करोड़ रुपये था. कंपनी को आने वाली तिमाहियों में एक्सपोर्ट मार्केट में धीरे-धीरे और सुधार होने की उम्मीद है. शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई लेवल 378.7 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है, जिसमें पिछले एक महीने में 11 परसेंट और 2025 में अब तक 18 परसेंट का उछाल आया है. 

तेजस नेटवर्क

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड को अप्रैल-जून तिमाही में 193.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी को 77.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 87.1 परसेंट घटकर 201.98 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,562.77 करोड़ रुपये था. नतीजे के ऐलान से पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तेजस नेटवर्क्स के शेयर 0.68% बढ़कर 698.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 0.27 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

पैसा लगाने के लिए रहें तैयार, IPO लाने की होड़ में 162 कंपनियां; 2.4 लाख करोड़ जुटाने का है टारगेट