नई दिल्ली: देश के लिए विदेशी मुद्रा के मोर्चे से अच्छी खबर आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अगस्त को खत्म हफ्ते में 16.38 करोड़ डॉलर बढ़ गया है. इस तेजी के साथ विदेशी मुद्रा भंडार अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड ऊंचाई 393.612 अरब डॉलर के स्तर को छू गया है.

इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 58.11 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.448 अरब डॉलर हो गया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियां (फॉरेन करेंसी एसेट्स) 17.56 करोड़ डॉलर बढ़कर 369.899 अरब डॉलर हो गया.

इस दौरान सोने का रिजर्व 19.943 अरब डॉलर पर बिना किसी बदलाव के बना रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 58 लाख डॉलर घटकर 1.498 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर घटकर 2.271 अरब डॉलर पर आ गया.

नोटबंदी के बाद नए करदाताओ को लेकर आयकर विभाग की सफाई

RBI ने 50 रुपये के नए नोट लाने का एलान किया

  सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 31524 पर बंदः 9850 के नीचे फिसला निफ्टी विशाल सिक्का का इंफोसिस के एमडी-सीईओ पद से इस्तीफा, शेयर 7% तक टूटे 2 बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटकाः घटा दी सेविंग खातों पर ब्याज दरें