Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई है. ग्लोबल भू-राजनीतिक घटनाक्रमों की वजह से मुद्रा के दबाव में आने के कारण भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 11.173 अरब डॉलर घटकर 606.475 अरब डॉलर पर आ गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आंकड़ों में इस बारे में जानकारी दी है. 

25 मार्च को भी आई थी गिरावटइससे पूर्व 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.03 अरब डॉलर घटकर 617.648 अरब डॉलर रहा था. आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) के घटने की वजह से आई जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आंकड़ों के मुताबिक, एफसीए 10.727 अरब डॉलर घटकर 539.727 अरब डॉलर रह गया.

जानें कैसा इंटरनेशन करेंसी का हाल?डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.

9.6 अरब डॉलर की आई कमीआपको बता दें आरबीआई अपने विदेशी मुद्रा भंडार से डॉलर बेचकर मुद्रा बाजार में अस्थिरता को कम करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करता है. यूक्रेन पर रूस के हमले ने मुद्रा बाजारों में समस्या पैदा कर दी है. इससे पहले 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में 9.6 अरब डॉलर की सर्वाधिक कमी आयी थी.

गोल्ड रिजर्व में आई गिरावटआलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य भी 50.7 करोड़ डॉलर घटकर 42.734 अरब डॉलर रह गया. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.879 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.136 अरब डॉलर हो गया.

यह भी पढ़ें:IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज के जरिए करें दक्षिण भारत की सैर, जानें यात्रा के डिटेल्स

Flipkart की नई सर्विस से करोड़ों लोगों को होगा मुनाफा, सस्ते में घर बैठे मिलेगी यह चीज