Foreign Currency Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीन हफ्ते से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गई है. 3 मई 2024 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.66 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 641.59 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का ये डेटा जारी किया है. 


आरबीआई ने शुक्रवार 10 मई 2024 को फॉरेक्स रिजर्व का डेटा जारी करते हुए बताया कि 3 मई 2024 को खत्म हफ्ते पर देश के विदेशी मुद्रा कोष 3.66 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 641.59 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो उसके पहले हफ्ते में 637.92 अरब डॉलर रहा था. फॉरेन करेंसी एसेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 4.45 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ फॉरेन करेंसी एसेट्स 564.16 बिलियन डॉलर रहा है. यह गिरावट डॉलर के मुकाबले फॉरेक्स रिजर्व (Foreign Currency Assets) में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं के वैल्यू में उतार चढ़ाव को दर्शाती है. 


आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में गिरावट आई है. 3 मई को खत्म हुए सप्ताह पर गोल्ड रिजर्व 653 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 54.88 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर 2 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 18.05 बिलियन डॉलर और आईएमएफ में पड़ा रिजर्व 140 मिलियन डॉलर घटकर 4.49 बिलियन डॉलर पर है. 


हालांकि ये हफ्ता बेहद चुनौती पूर्ण रहा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. विदेशी निवेशकों बाजार से निवेश निकालने में जुटे हैं जिसका असर आरबीआई के फॉरेक्स रिजर्व पर देखने को मिल सकता है. घरेलू करेंसी को संभालने या डॉलर के मुकाबले आ रही गिरावट को थामने के लिए आरबीआई जब भी दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देखने को मिलता है. आज के ट्रेड में एक डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली मजबूती देखने को मिली है. 3 पैसे की मजबूती के साथ एक डॉलर के मुकाबले 83.49 के लेवल पर रुपया क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Cyber Crime: सायबर क्राइम पर बड़ा अटैक! DOT ने 20 लाख मोबाइल कनेक्शन के री-वेरिफिकेशन के दिए आदेश