India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserves) 29 दिसंबर 2023 को 2.759 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ  623.20 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. ये लगातार सातवां हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा कोष 620.44 बिलियन डॉलर पर रहा था. पिछले छह हफ्तों में आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार में 30.12 बिलियन डॉलर का उछाल आया है. 


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने शुक्रवार 5 जनवरी, 2023 को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. आरबीआई के इस डेटा के मुताबिक 29 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.75  अरब डॉलर के उछाल के साथ 623.20 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. इसी अवधि के दौरान विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बड़ी उछाल आई है. विदेशी करेंसी एसेट्स 1.86 बिलियन डॉलर बढ़कर 551.61 बिलियन डॉलर रहा है. 


इस हफ्ते आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में उछाल देखने को मिला है. गोल्ड रिजर्व 853 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 48.32 बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर 38 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.36 बिलियन डॉलर रहा है. जबकि  इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) में जमा रिजर्व में कमी आई है और ये घटकर 4.89 बिलियन डॉलर रहा है. हाल के दिनों में एफपीआई (FPI) के निवेश में जोरदार बढ़ोतरी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में ये इजाफा देखने को मिला है. 


विदेशी करेंसी एसेट्स में बदलाव की प्रमुख वजहों में भारतीय रिजर्व बैंक का करेंसी मार्केट में दखल है. साथ ही विदेशी करेंसी एसेट्स में तेजी या गिरावट का असर भी आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार के डेटा पर असर डालता है. विदेशी मुद्रा भंडार अब अपने अक्टूबर 2021 के रिकॉर्ड हाई से 22 बिलियन डॉलर दूर है. अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर रहा था. वहीं करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.16 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 5 जनवरी 2024 को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा मजबूत हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Fuel Price Cut: पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती से इंकार के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर, खरगे बोले - 'लूटखोरी पर नहीं है कोई लगाम'