नई दिल्लीः स्वर्ण भंडार और मुख्य करेंसी एसेट्स में अच्छी बढ़त होने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो फरवरी को खत्म हफ्ते में 4.12 अरब डॉलर बढ़कर 421.91 अरब डॉलर की अब तक की सबसे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे पिछले हफ्ते के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 417.89 अरब डॉलर हो गया था.
इससे पूर्व आठ सितंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में पहली बार मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के स्तर के पार पहुंचा था लेकिन उसके बाद से उसमें घट बढ़ देखी गई. हालांकि, इस साल की शुरुआत से इसमें लगातार पांचवें सप्ताह बढ़त हुई है.
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन हफ्ते में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) 3.025 अरब डॉलर बढ़कर 396.769 अरब डॉलर हो गई. अमेरिकी डॉलर में आकलित विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गये यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं की तेजी अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
हफ्ते के दौरान देश का सोने का रिजर्व भंडार 1.092 अरब डॉलर बढ़कर 21.514 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 32 लाख डॉलर बढ़कर 1.547 अरब डॉलर हो गया. केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 43 लाख डॉलर बढ़कर 2.084 अरब डॉलर हो गया.