FM Nirmala Sitharaman: लोकसभा चुनावों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. झारखंड की राजधानी रांची के एक कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनती है तो ऐसे में आने वाले वक्त में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड वासियों से देश के हित में वोट देने को कहा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि झारखंड में जंगलराज खत्म हो.


भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था


इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवंबर 2023 में कहा था कि भारत जल्द ही जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. ऐसे में वित्त मंत्री की इस बात इस तरफ इशारा करती है कि भारत जल्द ही अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच सकता है.


IMF ने भी अच्छे संकेत


इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी भारत की जीडीपी के अनुमान में बढ़ोतरी की है. IMF के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. यह पहले के अनुमान से 0.30 फीसदी ज्यादा है. घरेलू बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आईएमएफ ने अपने अनुमान में बदलाव किया है. सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार दिसंबर तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है. इसके साथ ही मुख्य आर्थिक सलाहकार वी.अनंत नागेश्वरन ने भारत की जीडीपी पर अहम बयान देते हुए वित्त वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 8 फीसदी से बढ़ने की बात कही थी.


देश में चल रहे लोकसभा चुनाव


देश में फिलहाल 18वीं लोकसभा के गठन के लिए लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. चुनाव कुल सात चरणों में होने हैं जिसमें से तीन चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. मतों की गिनती 4 जून को होगी. चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 मई को वोटिंग होगी जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनावों के साथ ही देश के चार राज्य ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


SBI Q4 Results: SBI ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे किए जारी, निवेशकों को दिया डिविडेंड का गिफ्ट