Flipkart Online Shopping: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही देश की बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) , मेशो आदि के फेस्टिव  ऑफर चर्चा में हैं. लोगों को यह फेस्टिव सेल काफी पसंद आ रहे हैं और लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है क्योंकि एक व्यक्ति ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से iPhone 13 का ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसे डिलेवरी मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, उसे iPhone 13 के बजाय कंपनी ने iPhone 14 भेज दिया.


ग्राहक ने ट्वीट करके दी जानकारी


अश्विन हेगड़े नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी साझा करते हुए ऑर्डर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे एक फॉलोअर ने Flipkart's Big Billion Days के सेल के दौरान अपने लिए एक iPhone 13 ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसे डिलीवरी (Online Delivery) मिली तो उसमें iPhone 13 की जगह कंपनी ने गलती से iPhone 14 भेज दिया था.






कई यूजर्स ने कंपनी को किया ट्रोल


सोशल मीडिया पर इस मामले की खबर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने शख्स के बारे में कहा कि फ्लिपकार्ट की इस गलती के कारण ग्राहक का लॉटरी लग गई है. वहीं कुछ यूजर्स ने कंपनी को इस मामले पर ट्रोल करते हुए लिखा कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कंपनी ने ग्राहक को गलत पैकेज की डिलीवरी की है. आजकल ऐसे केस कॉमन हो चुके हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने एप्पल कंपनी को iPhone 13 और iPhone 14 के सेम डिजाइन के लिए भी ट्रोल किया.


Flipkart ने दी सफाई


आपको बता दें कि हाल ही में फ्लिपकार्ट ने कई iPhone ऑर्डर को कैंसिल किया है. इसके बाद कंपनी को यूजर्स की तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इसके बाद इस मामले पर कंपनी ने सफाई देते हुए बताया कि देशभर में करीब 70% iPhone ऑर्डर को कंपनी से सफलतापूर्वक डिलीवर कर दिया है. वहीं बहुत से आर्डर की डिलीवरी अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी. वहीं कंपनी ने यह भी बताया कि केवल 3% ऑर्डर को कुछ गड़बड़ियों के कारण कैंसिल करना पड़ा है.  


ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR में प्रदूषण रोकने के लिए Construction Ban से रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ेगा बुरा असर! लाखों हाउसिंग यूनिट का काम होगा प्रभावित


EPFO: पीएफ अकाउंट का UAN नंबर भूल गए हैं तो इस तरह घर बैठे पता लगाएं! फॉलो करें ये स्टेप्स