FD Highest Rate: रिजर्व बैंक की ओर से एक बार और रेपो रेट में बढ़ोतरी (RBI Repo Rate Hike) कर दिए जाने से कुछ बैंक ने अपने लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी (Loan Interest Rate Increase) का ऐलान कर दिया है. वहीं रेपो रेट बढ़ने से पहले ही फिक्स डिपॉजिट की ब्याज में भी इजाफा हुआ है. प्रमुख बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम पर अपने फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्‍याज में सभी टेन्योर के लिए बदलाव किया है.

अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश का प्लान बना रहे हैं और शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो यहां 6 महीने से 1 साल के निवेश के ब्याज के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं SBI, HDFC, ICICI और PNB फिक्स ​डिपॉजिट पर कितना कितना ब्‍याज दे रहे हैं. 

भारतीय स्टेट बैंक का FD ब्याज 

एसबीआई के शॉर्ट टर्म के लिए एफडी पर ब्याज की बात करें तो यह बैंक 5.25 फीसदी से 5.50 प्रतिशत तक का ब्याज 180 दिन से कम और एक साल की अवधि के लिए दे रहा है. इसके अलावा, इस टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर 5.75 प्रतिशत से 6 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. 

एचडीएफसी बैंक FD ब्याज

HDFC बैंक ​6 महीने से कम और 1 साल तक के एफडी पर आम नागरिकों के लिए 5.25 फीसदी से 5.50 प्रतितशत का ब्याज दे रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन को इन टेन्योर के दौरान 5.75 प्रतिशत से 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 

ICICI बैंक FD 

ICICI बैंक 6 महीने से 1 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 5.25 प्रतिशत से लेकर 5.50 प्रतिशत का ब्याज सभी नागरिकों के लिए दे रहा है. इसके अलावा, सीनियर सिटीजन के लिए सेम टेन्योर के लिए ब्याज 5.75 प्रतिशत से लेकर 6 फीसदी तक दिया जा रहा है.  

PNB पर एफडी

पंजाब नेशलन बैंक 6 महीने से कम और 1 साल के एफडी पर 5.50 फीसदी से लेकर 6 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए इस टेन्योर पर ब्याज 6 प्रतिशत से लेकर 6.80 फीसदी है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 6.30 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. 

केनरा बैंक की शॉट टर्म FD

केनरा बैंक 6 महीने से लेकर 1 साल के एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रहा है. यहां आम नागरिकों के लिए इस टेन्योर पर ब्याज 5.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 6 महीने से 1 साल की एफडी पर ब्याज 6 फीसदी से 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें Fixed Deposit: यहां 181 दिनों के FD पर मिल रहा 9 फीसदी तक का ब्याज, जानिए डिटेल