Fixed Deposit Risk Level: आज महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल में आदमी अपना खर्चा चला पा रहा है. ऐसे में अगर वो अपनी कमाई से कुछ पैसा बैंक में फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करें, तो उसे ऐसी सावधानियों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए. जिससे वो भविष्य में किसी भी जोखिम का सही तरीके से सामना कर सके. इस खबर में हम आपको FD के जोखिमों के बारे में बताने जा रहे है. ये आपके काम की खबर हो सकती है. 

सुरक्षित निवेश है FDआमतौर पर लोगों का मानना है कि FD में निवेश की गई राशि में म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) की तरह उतार-चढ़ाव नहीं होता है, इसलिए एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. वही ये बात ध्यान में रखनी होगी कि FD में आपको सिर्फ तय ब्याज दर के हिसाब से ही रिटर्न मिलता है. म्यूचुअल फंड्स के मुकाबले काफी कम होता है.

इन बातों का रखें ध्यान रमेश के पास 2000-01 में रिटायर होते समय 20 लाख रुपये की राशि थी. उन्होंने 10 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक में फिक्स डिपॉजिट (FD) कर दी. अब रमेश को साल में 20 लाख की रकम पर करीब 2 लाख रुपये ब्याज मिला है. जो 2000-01 में उनके खर्च पूरे करने के लिए काफी था. वही 10 साल बाद रमेश की एफडी मैच्योर होती है. अब एक बार फिर जोखिम से बचने के लिए बैंक के फिक्स डिपॉजिट को जमा करें. इस बार महंगाई दर के बढ़ने और ब्याज दरों में कमी होने से उस पर मिलने वाला रियल रिटर्न काफी कम हो गया. अब रमेश को अपने जरूरी खर्च पूरे करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ये है जोखिम, सावधानी बरतें  कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स के अनुसार, 2000-01 में प्रति माह 10,000 रुपये का मासिक खर्च, 2021-22 में लगभग 31,593 रुपये या सालाना करीब 3,79,114 रुपये के बराबर हो जाता है. अब ब्याज दर में 7 प्रतिशत की कमी से रमेश को हर साल सिर्फ 1.4 लाख रुपये ही मिल रहे हैं. एफडी (FD) पर ब्याज दर की 10 फीसदी रहती है तो भी उनकी 20 लाख रुपये की जमा राशि पर उन्हें साल में सिर्फ 2 लाख रुपये ही मिलते. यानी महीने के सिर्फ 16,667 रुपये. जो उनकी मौजूदा जरूरत 31,539 रुपये के मुकाबले काफी कम है. अगर उनका निवेश इन्फ्लेशन के साथ बढ़ता तो कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स के अनुसार 2000-01 में उनके 20 लाख रुपये का निवेश अब तक बढ़कर 63,18,574 रुपये होना था. इसलिए कम ब्याज दर और महंगाई की मार के चलते रमेश दिवालिया हो सकता हैं. 

ये भी पढ़ें-

Ration Card: देश के करोड़ों राशन कार्डधारकों को मिलने वाली ये खास सुविधा, देखें क्या है नया

Stock Market Closing: शेयर बाजार से रौनक गायब, सेंसेक्स हरे तो निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद