Rule Change from Today 1st June 2022: आज से जून का महीना शुरू हो गया है और देश के कई हिस्सों में इस महीने में मानसून की आहट सुनाई देने लगती है. इस साल ये महीना आर्थिक मोर्चे पर भी कई बदलावों की फुहारें लेकर आ रहा है जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. इन बदलावों के लागू होने से आपके कई वित्तीय कामों का तरीका बदल जाएगा. यहां हम आपके 5 ऐसे वित्तीय बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो आपके जीवन में अहमियत रखते हैं.


यहां जानें जून में शुरू हो रहे 5 बड़े नए बदलावों के बारे में- 


1. Third Party Motor Insurance Premium आज से हुआ महंगा
आज से आपके लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम और महंगा होने वाला है क्योंकि सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में इजाफा कर दिया है. एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा. हालांकि 1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में मामूली कमी की गई है और यह 7897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा. इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा. जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी. 


2. SBI के होम लोन की EMI आज से महंगी हुई
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आज से होम लोन की ईएमआई महंगी करने जा रहा है. एसबीआई ने अपने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 फीसदी + सीआरपी होगा. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी. 


3. Axis Bank के बचत खाते के शुल्क में बदलाव
निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने बैंक खातों के मिनिमम अकाउंट बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है. ईजी सेंविग और सैलरी जैसे सेविंग खातों में मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है, या फिर 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखना होगा. इसके अलावा लिबर्टी सेविंग अकाउंट में मिनिमम अकाउंट बैलेंस सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है.  


4. India Post Payment Bank के चार्जेज बढ़ेंगे
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार से पेमेंट करने पर चार्जेज में इजाफा कर दिया है जो 15 जून से लागू होंगे. अब से आधार के जरिए पहले तीन पेमेंट ही मुफ्त यानी फ्री होंगे और इसके बाद चार्ज लगेगा. इसके बाद हरेक कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट पर 20 रुपये चार्ज+जीएसटी लगाया जाएगा. पहले तीन पेमेंट के बाद हरेक मिनी स्टेटमेंट पर भी 5 रुपये+जीएसटी चार्ज लागू होगा. 


5. Gold Hallmarking का दूसरा चरण आज से
1 जून यानी आज से देश के 288 जिलों में सोने की गहनों की हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इनमें से 256 पहले से घोषित हैं जबकि 32 नए जिलों को शामिल किया गया है. आज से देश के कुल 288 जिलों में 14, 18, 20, 22, 23, 24 कैलेट के सोने की ज्वैलरी हॉलमार्किंग के साथ बेची जाएगी. इन 288 जिलों में केवल 14,18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के ही सोने की ज्वैलरी बेची जाएगी और इन पर हालमार्किंग मेंडेटरी होगी. 


ये भी पढ़ें


बड़ा झटका! केंद्र सरकार ने PMJJBY और PMSBY का बढ़ाया प्रीमियम, आज से खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानें कितना बढ़ा?


Petrol Diesel Rate: जून के पहले दिन पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े या घटे दाम, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स