Investment Plans: निवेश की एक अच्छी आदत आपके वेल्थ (Wealth) को बढ़ा सकती है. यहां कुछ बातों के बारे में जानकारी दी गई है. अगर आप इन आदतों को नए साल 2023 के दौरान अपनाते (Investment Habits) हैं तो आगे चलकर आप एक अच्छा फंड बना सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी आदतें आपको अपनानी चाहिए. 


स्मार्ट गोल सेट करें


किसी भी तरह का निवेश करने से पहले फाइनेशियल प्लानिंग (Financial Planning) करें. इसके लिए आप एक गोल सेट कर सकते हैं. यह गोल बच्चों के एजुकेशन के लिए मनी (Child Investment), रिटायरमेंट फंड, किसी ट्रिप के लिए फंड, घर लेने के लिए या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदने (Property) के लिए हो सकता है. एक व्यक्ति एक से अधिक गोल निर्धारित कर सकता है. 


पैसों को सही जगह पर निवेश


फाइनेंशियल प्लानिंग करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप इन पैसों का हर जगह पर निवेश न करें. गोल के अनुसार और रिस्क को समझकर ही निवेश करना चाहिए. अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो सरकारी योजनाओं (Government Scheme) में निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार कम रिस्क और लांग टर्म के लिए निवेशक एसआईपी चुन सकते हैं. 


अपने खर्चे को ट्रैक करें


आप हर महीने कितना पैसा कमाते हैं? आप किराने का सामान, बिजली बिल, इंटरनेट कनेक्शन और फोन बिल पर कितना पैसा खर्च करते हैं? आप एक हफ्ते में कितनी बार रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं? आदि को चेक कर सकते हैं और इनमें से बेकार के खर्चों को रोक कर, इन पैसों का निवेश कर सकते हैं. 


कर्ज न रखें


अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने कर्ज को जल्द से जल्द चुका दें. क्योंकि लोग पहले अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन या क्रेडिट कार्ड जैसे लोन तो ले लेते हैं और बाद में हर महीने ईमएआई देने के चक्कर में पूरे पैसे खर्च हो जाते हैं. इस कारण आप निवेश की भी प्लानिंग नहीं कर पाते हैं. 


रेगुलर अपने पोर्टफोलियों की करें जांच


अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता होती है. एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आपने कई योजना और फंड में पैसों का निवेश किया है तो इसकी जांच रेगुलर बेसिस पर करते रहना चाहिए. ऐसे में किसी भी स्टॉक, फंड या योजना को बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो आप कर सकते हैं. रेगुलर बेसिस पर जांच से आप अपने वेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें


Multibagger Stock: इस स्‍टॉक में लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहा अपर सर्किट! सिर्फ 16 दिनों में 1 लाख रुपये के बदले दिए 4 लाख की रकम