नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने आज आयकर दाताओं के लिए एक खास ऐलान किया है जिसके तहत वो अपने इनकम टैक्स फाइलिंग से जुड़ी सूचना पा सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को जानकारी दी है कि सभी करदाता अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को इनकम टैक्स विभाग की ई-फिलिंग वेबसाइट पर अपडेट कर लें जिससे उन्हें सीबीडीटी की तरफ से इलेक्ट्रोनिक सूचनाएं मिल सकें.
काफी समय से सीबीडीटी अपने टैक्सपेयर्स को तिमाही आधार पर उनके टीडीएस की सूचना भेजता है. इसके जरिए हर 3 महीने में सीबीडीटी उनके टीडीएस की जानकारी एसएमएस के जरिए भेजता है. इसके अलावा आज वित्त मंत्रालय ने टैक्सपेयर्स के बारे में भी ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि 4.84 लाख टैक्सपेयर्स ने खुद को ई-फाइलिंग पोर्टल में खुद को रजिस्टर नहीं कराया है. उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजा जा रहा है और आयकर विभाग उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश करेगा. इसके अलावा ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत लोगों को आयकर विभाग के नोटिस का जवाब देने के लिए समय सीमा बढ़ाकर 15 फरवरी तक का समय कर दिया गया है. ऑपरेशन क्लीन मनी या स्वच्छ धन अभियान के तहत नोटबंदी के बाद यानी 9 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान बैंक खातों में जमा ज्यादा रकम करने वाले 18 लाख लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और उनसे इसका जवाब मांगने की प्रक्रिया की जा रही है. मिनिस्ट्री ने ट्वीट में ये भी बताया है कि इस पहल को अच्छा खासा रेस्पॉन्स मिल रहा है. 12 फरवरी तक 5.27 लाख लोगों ने इसका जवाब दे दिया है.