Budget 2022-23: वर्ष 2022-23 के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी. लेकिन इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के 23 दिसंबर के खत्म होने के बाद से वित्त मंत्री बजट पूर्व परामर्श बैठक शुरू करेंगी. 


स्टेकहोल्डरों के साथ बजट पूर्व बैठक 


माना जा रहा है कि वित्त मंत्री उद्योगजगत के प्रतिनिधियों के साथ ही कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के अलावा अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों के नेताओं, एमएसएमई के अलावा स्टार्टअप्स के साथ भी बजट पूर्व बैठक करेंगी. निर्मला सीतारमण के लिये हर बजट बेहद चुनौती भरा रहा है. उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई 2019 में पेश किया उसके दो महीने के भीतर अर्थव्यवस्था पर सकंट के मद्देनजर उन्हें कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान करना पड़ा. 2020 और 2021 के आम बजट पर कोरोना का साया रहा. सरकार को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ कई घोषणाएं करनी पड़ी साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के ढांचे में सुधार करने के लिये के लिये बजट में विशेष प्रावधान करना पड़ा. 


कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के साये में बजट होगा पेश 


माना जा रहा है कि 2022-23 के लिये बजट पेश करने के दौरान भी वित्त मंत्री को कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुये बजट तैयार करना होगा. हालांकि सरकार के लिये संतोष की बात है कि जीएसटी कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. जीडीपी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था  8.4 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखा रहा. पर माना जा रहा है कि बजट में वित्त मंत्री का पूरा फोकस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर रहने वाला है. 


राजस्व सचिव भी मिले उद्योगजगत के प्रतिनिधियों से 


हालांकि वित्त मंत्री के बजट पूर्व बैठक से पहले राजस्व सचिव तरुण बजाज फिक्की और पीएचडी चैंबर और सीआईआई के प्रतिनिधियों से मिलकर बजट को लेकर उनके सुझाव ले चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


Vodafone Idea Share Update: 30 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा वोडाफोन आईडिया, 4 महीने में 450 फीसदी का रिटर्न, जानें क्यों


Maruti Suzuki to Hike Prices in January 2022: कारें - एसयूवी होंगी महंगी, नए साल में मारुति सुजुकी बढ़ायेगी गाड़ियों के दाम