Nirmala Sitharaman On Indian Economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पूरे विश्वास के साथ ये भरोसा जताया है कि भारत मौजूदा वैश्विक संकट ( Global Turmoil) से बाहर निकलने में कामयाब होगा. उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन के तेज विकास की बदौलत निरंतर आर्थिक रिकवरी के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा. वित्त मंत्री इस समय आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के सलाना बैंठक में भाग लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत डिजिटल पेमेंट, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रेग्युलेटरी अनुपालन जैसे क्षेत्रों में डिजिटलीकरण में एक वैश्विक बेंचमार्क स्थापित करने में सक्षम रहा है और यह अर्थव्यवस्था के लिए एक आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते दो सालों में जो कदम उठाये हैं उसके चलते देश की अर्थव्यवस्था और कारोबार बेहतर प्रदर्शन कर रहे. वित्त मंत्री ने ये बातें जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज ( Johns Hopkins School of Advanced International Studies) के छात्रों के साथ भारत के अद्वितीय डिजिटल पब्लिक गुड्स पर एक इंटरेक्टिव सेशन के दौरान ये बातें कही.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपने रिकवरी के रास्ते पर है. और सरकार ने वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के मद्देनजर डिमांड, निर्यात और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के असर को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा, भारत में इस बात पर लोगों को यकिन है कि हम इससे पार पा लेंगे और प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि ये केवल इसलिए संभव हुआ है क्योंकि टेक्नोलॉजी का उपयोग जनता की भलाई के लिए किया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे कारोबारियों को अब घर बैठे कर्ज मिल रहा है और कर्ज की उपलब्धता कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि जब अर्थव्यवस्था संकट से बाहर निकलने का प्रयत्न कर रही है तो ये कदम इन कठिनाईयों से बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें