Festive Season Shopping: त्योहारी सीजन (Festive shopping) में बाजारों में इस साल काफी रौनक देखने को मिल रही है. पिछले साल की तुलना में उपभोक्ता (RAI Festive Shopping Index) इस साल खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस साल बाजारों में कोरोना का डर भी खत्म होता दिखाई दे रहा है. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर नहीं आएगी और ऐसे में इस साल त्योहारों पर बाजारों में रौनक रहेगी. 


कपड़े और घरेलू उपकरण को लेकर है क्रेज
आरएआई तथा लिटमसवर्ल्ड के सालाना त्योहारी खरीदारी सूचकांक के मुताबिक,  सबसे ज्यादा उपभोक्ता कपड़ों की खरीद करना चाहते हैं. उसके बाद घरेलू उपकरणों का नंबर आता है. बता दें त्योहारी सीजन में कपड़ों को लेकर लोगों का क्रेज हमेशा ही अलग होता है. वहीं, धनतेरस पर लोग घरेलू उपकरण को लेकर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 


63 फीसदी लोग कपड़ों पर करेंगे खर्च
इस सर्वे में पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के 1,000 उपभोक्ताओं की राय को शामिल किया गया है. 63 फीसदी लोगों ने कहा कि उनकी खरीदारी की सूची में सबसे ऊपर कपड़े-परिधान हैं. 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने की बात कही है. वहीं, 36 फीसदी ने कहा कि वे मोबाइल फोन खरीदना पसंद करेंगे.


27 फीसदी लोग खरीदेंगे ज्वैलरी
RAI ने बयान में कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की खरीदारी सूची में अब आभूषण लौट आया है. इस साल 27 फीसदी उपभोक्ताओं ने जेवरात खरीदने की बात कही है. पिछले साल यह कहने वालों की संख्या मात्र नौ फीसदी थी.’’ बता दें इस साल ज्वैलरी को लेकर भी निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 


43 फीसदी लोग खर्च करेंगे 1 लाख रुपये
सर्वे के अनुसार, 43 फीसदी लोग त्योहारों के दौरान खरीदारी पर 15,000 से एक लाख रुपये खर्च करेंगे. वहीं, 9 फीसदी ने कहा कि वे एक लाख रुपये से अधिक खर्च करेंगे. पिछले साल सिर्फ पांच प्रतिशत उपभोक्ता एक लाख रुपये से अधिक खर्च करना चाहते थे.


जानें क्या बोले CEO?
आरएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कुमार राजगोपालन ने कहा, ‘‘उपभोक्ता इस साल खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. 50 फीसदी से अधिक लोगों का कहना है कि वे त्योहारों के दौरान खुद के लिए तथा अपने परिजनों के लिए खरीदारी करेंगे.’’


यह भी पढ़ें: 


Crorepati Calculator: हर दिन सिर्फ ₹30 बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, आप भी फटाफट आज से शुरू कर दें निवेश


Tomato Price Hike: महंगे प्याज - टमाटर ने किया त्याहारों का मजा फीका, 100 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम