IT Stocks Rally: फेड रिजर्व ने नए साल 2023 में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए. तो चलते शेयर बाजार में तूफानी तेजी तो है ही लेकिन इस तेजी का नेतृत्व कर रहा है आईटी स्टॉक्स जिसमें सबसे बड़ी तेजी देखी जा रही है. दिग्गज से लेकर मझोले हो या छोटे सभी आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है. लंबे समय के बाद आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में ये रौनक नजर आ रही है.
निफ्टी आई में 1100 अंकों का उछाल
आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1108 अंकों की तेजी देखी जा रही है और ये 34,176 अंकों पर कारोबार कर रहा है. आईटी इंडेक्स 2022 के अपने हाई से अभी भी 15 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. इस इंडेक्स के सभी 10 शेयर 10 निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसआई का आईटी इंडेक्स भी 1062 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
आईटी स्टॉक्स में तेजी
स्टॉक्स पर नजर डालें तो देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस 2.23 फीसदी, विप्रो 2.75 फीसदी, इंफोसिस 3.17 फीसदी, एचसीएल टेक 3.24 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री 3.78 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन सबसे बड़ी तेजी मिड कैप और स्मॉल कैप आईटी स्टॉक्स में देखी जा रही है.
मिड कैप आईटी शेयरों में बढ़ी खरीदारी
उदाहरण के लिए एमफैसिस 7.35 फीसदी, कोफॉर्ज 5.86 फीसदी, पर्सिटेंट 4.79 फीसदी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी 4.20 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सायएंट 8.24 फीसदी, मास्टेक 8 फईसदी बिरलासॉफ्ट 4.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
क्यों आई आईटी स्टॉक्स में उछाल
फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया साथ ही ये कहा कि 2 फीसदी महंगाई दर के अनुमान के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. जिसके बाद अमेरिका में नैसडैक बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. नैसडैक इंडेक्स में तेजी के चलते भारत में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी लौटी.
ये भी पढ़ें:
डीपफेक से बैंकिंग-फाइनेंस की दुनिया हो जाएगी तबाह, नितिन कामथ ने किया खतरे से आगाह