Stock News: शेयर बाजार में बिग बुल (Big Bull) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक ऐसे बैंक शेयर को पसंद करते हैं जो रिटर्न के मामले में काफी आगे है. ये शेयर है फेडरल बैंक (Federal Bank) और ये शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है.

ब्रोकरेज हाउस का क्या है कहनाब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल को भी फेडरल बैंक का शेयर पसंद है और ये बिजनेस एक्टिविटी में सुधार की वजह से निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर साबित हो सकता है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में फेडरल बैंक के नतीजों में अच्छा सुधार देखा गया है और इसके एडवांसेज में भी 12 फीसदी की ग्रोथ साल दर साल आधार पर बढ़ता देखा गया है. बैंक के PAT में सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और ये शेयर अपने निवेशकों के लिए भरोसेमंद बनने की तरफ बढ़ रहा है.

36 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता वाला शेयरब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 36 फीसदी के रिटर्न का अनुमान दिया है क्योंकि इसके लिए 130 रुपये का टारगेट तय किया गया है. इस शेयर का मौजूदा प्राइस 96 रुपये है और अगर 130 रुपये के टारगेट के हिसाब से देखा जाए तो इसमें 36 फीसदी का रिटर्न सीधा मिल सकता है. 

राकेश झुनझुनवाला लगातार बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारीपिछले एक साल से राकेश झुनझनवाला फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं और दिग्गज मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये 2.4 फीसदी से बढ़कर 3.7 फीसदी पर आ गई है. इस तरह राकेश झुनझुनवाला इस शेयर में अपना हिस्सा बढ़ा रहे हैं जो ये दिखाता है कि उनका विश्वास इस शेयर में है. हालांकि अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार को बताकर या अपनी रिसर्च पर ध्यान देकर ही करें. 

ये भी पढ़ें

Tata Air India Take Over: आज टाटा की हो जाएगी एयर इंडिया, हैंडओवर से पहले पीएम मोदी से मिलेंगे एन चंद्रशेखरन 

Gold Price Today: खुशखबरी ! सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी हुई 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती, खरीदारी के लिए मौका

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)