Meta India: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा ( Meta) ने संध्या देवनाथन ( Sandhya Devanathan) को मेटा इंडिया ( Meta India) के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है. पूर्व कंट्री हेड अजीत मोहन (Ajit Mohan) के इस्तीफा देने के एक हफ्ते के बाद संध्या देवनाथन को इंडिया हेड बनाया गया है. संध्या देवनाथन का फोकस बिजनेस ( Business) और रेवेन्यू (Revenue) लाने पर रहेगा. वो मेटा एपीएसी ( Meta APAC) के वाइस प्रेसीडेंट डैन नियरी ( Dan Neary) को रिपोर्ट करेंगी साथ ही वे APAC लीडरशिप टीम का भी हिस्सा होंगी. 


संध्या देवनाथन एक जनवरी 2023 को मेटा इंडिया हेड का पदभार संभालेंगी उसके बाद मेटा इंडिया की अगुवाई करने और उसकी रणनीति तैयार करने के लिए वो भारत वापस आ जाएंगी.  संध्या देवनाथन पर इंडिया चार्टर ( India Charter) तैयार करने के साथ देश के नामी गिरामी ब्रांड्स (Leading Brands), क्रिएटर्स ( Creators), एडवर्टाइजर्स (Advertisors) के साथ बेहतर रिश्ते स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी. 


संध्या देवनाथन के 22 साल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बैंकिंग, पेमेंट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम किया है. 2016 में उन्होंने मेटा ज्वाइन किया था. उसके बाद उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम में कंपनी के कारोबार और उसकी टीम को बनाने का कार्य किया. संध्या देवनाथन ने दक्षिणपूर्व एशिया में मेटा के ई-कॉमर्स (E-Commerce) व्यवसाय को स्थापित करने में मदद की. 


मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine ने कहा कि डिजिटल अडॉप्शन (Digital Adoption)को लेकर भारत सबसे आगे है और मेटा ने रील्स (Reels) और बिजनेस मैसेजिंग ( Business Messaging) जैसे कई टॉप प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च किया है. हाल ही में हमने भारत में कस्टमर को शॉपिंग अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) पर जियोमार्ट ( JioMart) को लॉन्च किया है. मैं हर्ष के साथ भारत में नए लीडर के तौर पर संध्या देवनाथन का स्वागत करती हूं.  


ये भी पढ़ें-


7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी ध्यान दें! पेंशन भुगतान पर सरकार की सफाई, जानें कितनी बार विड्रॉल की मिलेगी सुविधा